Jofra Archer Net Worth: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले तथा इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जिन्हें विश्व में अपनी गेंदबाजी के लिए तथा इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2019 में जीतने के लिए अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है तथा हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उन्हें इंग्लैंड टीम में फिर से शामिल किया गया है आईए जानते हैं Jofra Archer Net Worth और उनके जीवन परिचय के बारे में……..
Jofra Archer Biography(जोफ्रा आर्चर का जीवन परिचय)
प्रमुख विवरण | विवरण |
---|---|
पूरा नाम | Jofra Chioke Archer |
उपनाम | जोफ्रा आर्चर |
जन्म | 1 अप्रेल 1995 |
जन्म स्थान | ब्रिजटाउन, बारबाडोस |
उम्र | 29 साल |
हाइट | 183 सेंटीमीटर |
जर्सी नंबर | 22 |
पिता | फ्रैंक आर्चर |
माता | जोएल वेथे |
बेटिंग शैली | दाहिने हाथ के बल्लेबाज |
बोलिंग शैली | दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज |
टीम में भूमिका | बोलिंग ऑलराउंडर |
स्कूल | हिल्डा स्किन प्राइमरी स्कूल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस |
क्राइस्ट चर्च फाउंडेशन स्कूल, बारबाडोस | |
पेशा | क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता | इंग्लैंड |
धर्म | ईसाई |
जाति | बारबाडियन |
नेट वर्थ | लगभग 70 करोड़ रुपए |
Jofra Archer Wife And Family (जोफ्रा आर्चर वाइफ और फैमिली )
- Jofra Archer Net Worth : इंग्लैंड के क्रिकेटर तथा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की फैमिली की बात करें तो उनका जन्म 1 अप्रैल 1995 को ब्रिजटाउन ,बारबाडोस में हुआ तथा उनके पिताजी का नाम फ्रैंक आर्चर तथा माताजी का नाम जोएल वेथे है ।
- इंग्लैंड के क्रिकेटर तथा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वाइफ की बात करें तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है ।
Jofra Archer Girlfriend (जोफ्रा आर्चर गर्लफ्रेंड)
- क्रिकेटर तथा इंग्लैंड की तेज गेंदबाज के जोफ्रा आर्चर के गर्लफ्रेंड की बात करें तो सोशल मीडिया के अनुसार उनकी गर्लफ्रेंड का नाम Druanna Butler है जो बारबाडोस की रहने वाली है इन्हें बहुत से मौका पर एक साथ देखा गया है ।
Jofra Archer Education Qualification(जोफ्रा आर्चर एजुकेशन क्वालीफिकेशन)
Jofra Archer Net Worth : क्रिकेटर तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के एजुकेशन क्वालीफिकेशन की कोई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है ।जोफ्रा आर्चर ने अपने स्कूल की पढ़ाई हिल्डा स्किन प्राइमरी स्कूल ब्रिजटाउन, बारबाडोस तथा क्राइस्ट चर्च फाउंडेशन स्कूल, बारबाडोस से पूरी की ।
Jofra Archer Early Life(जोफ्रा आर्चर का शुरुआती जीवन की जीवन)
Jofra Archer Net Worth : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर के शुरुआती जीवन की बात करें तो आर्चर ने 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तथा उनके पिताजी उन्हें प्रैक्टिस करवाने क्रिकेट अकादमी ले जाया करते थे तथा जोफ्रा आर्चर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में स्पिन गेंदबाजी करते थे तथा धीरे-धीरे उन्होंने तेज गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी और साथ में वह विकेट कीपिंग तथा बैटिंग भी करते थे लेकिन अंत में उन्होंने तेज गेंदबाजी ही अपने करियर के रूप में चुन्नी तथा अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें जल्द ही वेस्टइंडीज की तरफ से डोमेस्टिक तथा अंडर-19 खेलने का मौका मिला ।
जोफ्रा आर्चर को वेस्टइंडीज में अंडर-19 टीम में खेलने का मौका नहीं मिलने कारण वे इंग्लैंड की और से खेलने के लिए इंग्लैंड आ गए और यहां पर प्रेक्टिस करने लगे तथा क्रिस जॉर्डन की मदद से जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की टीम में खेलने का मौका मिला ।
Jofra Archer Cricket Carrier And Records (जोफ्रा आर्चर का क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड )
Jofra Archer Net Worth : क्रिकेटर तथा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तथा वर्तमान में भी इंग्लैंड की नेशनल टीम तथा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं तथा उनका क्रिकेट टीम करियर कुछ इस प्रकार रहा है। ……
Test ( टेस्ट )
- जोफ्रा आर्चर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 14 अगस्त 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था तथा जोफ्रा आर्चर ने अभी तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 155 रन बनाए हैं तथा बोलिंग करते हुए जोफ्रा आर्चर ने 42 विकेट भी लिए हैं जिसमें तीन बार पांच विकेट से ज्यादा विकेट लिए हैं ।
ODI ( वनडे )
- जोफ्रा आर्चर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 3मई 2019 को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में अपना वनडे डेब्यू किया था तथा जोफ्रा आर्चर ने अभी तक 21 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32 रन बनाए हैं तथा बोलिंग करते हुए जोफ्रा आर्चर ने 42 विकेट लिए हैं जिनमें उनका बेस्ट 40 रन देकर 6 विकेट है ।
T-20i ( T20 इंटरनेशनल )
- जोफ्रा आर्चर के T20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 5 में 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ कार्डिफ़ में T20 डेब्यू किया था तथा अभी तक खेले गए 15 मैचों में 19 रन बनाए हैं तथा गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट लिए हैं जिनमें उनका बेस्ट 33 रन देखकर चार विकेट है ।
FC (फर्स्ट क्लास )
- जोफ्रा आर्चर के घरेलू फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ होव में 8 जुलाई 2016 को अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था तथा उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 43 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1201 रन बनाए हैं जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 81 रन है तथा बोलिंग करते हुए उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में टोटल 181 विकेट लिए हैं ।
List-A ( लिस्ट ए )
- जोफ्रा आर्चर के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने ग्लौक्स के खिलाफ चेल्टेल्ह्म में 24 जुलाई 2016 को अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था तथा जोफ्रा आर्चर ने टोटल 35 लिस्टA मैच खेले जिसमें उन्होंने 224 रन बनाए हैं तथा जोफ्रा आर्चर ने अपने लिस्ट A के करियर में कुल 63 विकेट लिए हैं ।
T-20s ( घरेलू T20 मैच )
- जोफ्रा आर्चर के घरेलू T20 करियर की बात करें तो उन्होंने Hampshire के खिलाफ होव में जुलाई 2016 को डेब्यू किया था तथा उन्होंने अपने घरेलू T20 करियर में टोटल 135 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 560 रन बनाए हैं तथा 169 विकेट लिए हैं ।
IPL(इंडियन प्रीमियर लीग )
- जोफ्रा आर्चर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 22 अप्रैल 2018 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में डेब्यू किया तथा आईपीएल में खेले गए 40 मैच में 1171 रन रन बनाए हैं तथा कुल 48 विकेट भी लिए हैं तथा वर्तमान में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं ।
Jofra Archer Record (जोफ्रा आर्चर रिकॉर्ड )
Jofra Archer Net Worth : जोफ्रा आर्चर के क्रिकेटिंग रिकॉर्ड की बात कर तो उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार है। ….
- जोफ्रा आर्चर वनडे में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में 30th स्थान पर आते हैं उन्होंने एक सीरीज में 20 विकेट लिए थे ।
- जोफ्रा आर्चर वनडे में बेस्ट करियर स्ट्राइक रेट में इंटरनेशनल स्तर पर 12वीं स्थान पर आते हैं उनका करियर स्ट्राइक रेट 27.1 है
Jofra Archer Age(जोफ्रा आर्चर की उम्र)
Jofra Archer Net Worth : क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर की उम्र की बात कर तो अभी उम्र 29 वर्ष है ।
Jofra Archer Net worth(जोफ्रा आर्चर की नेट वर्थ)
Jofra Archer Net Worth :क्रिकेटर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नेट वर्थ की बात करें तो तो उनकी नेट वर्थ 2024 के अनुसार लगभग 70 करोड रुपए है । तथा उनकी सैलरी कुछ इस प्रकार है। ..
- इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 7 करोड रुपए
- आईपीएल सैलरी 8 करोड रुपए
नोट :- तथा इसके साथ-साथ जोफ्रा आर्चर ने बहुत से ब्रांड के साथ भी जुड़े हुए हैं तथा वर्तमान में भी एडीडास के साथ जुड़े हुए हैं ।
Jofra Archer Interesting Facts(जोफ्रा आर्चर इंटरेस्टिंग फेक्टस)
Jofra Archer Net Worth : क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं। …….
- क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने बहुत कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ।
- क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने अपने क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से न करके वेस्टइंडीज से की तथा वे वेस्टइंडीज के अंदर-19 टीम में खेल चुके हैं ।
- क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को 2019 का क्रिकेट विश्व कप जिताया था ।
- क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर लंबे समय की इंजरी के बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे हैं तथा वह 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा है ।
Jofra Archer Car Collection(जोफ्रा आर्चर का कार कलेक्शन)
- Jofra Archer Net Worth : क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर के पास एक रेंज रोवर कार उपलब्ध है तथा इसके अलावा उनके पास और भी बहुत सारे लग्जरी गाड़ियां उपलब्ध लेकर उसकी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है ।
Jofra Archer Hobbies(जोफ्रा आर्चर की हॉबीज)
- Jofra Archer Net Worth : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के हॉबीज की बात करें तो उन्हें यात्रा करना और संगीत सुनना बहुत पसंद है ।
Jofra Archer Injury Update(जोफ्रा आर्चर की चोट)
- जोफ्रा आर्चर के इंजरी की बात करें तो उन्हें आईपीएल 2021 के दौरान एल्बो में गंभीर चोट आई थी जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से बहुत दूर बाहर आना पड़ा है तथा दो सर्जरी करने के बाद जोफ्रा आर्चर T20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड की नेशनल टीम में फिर से वापसी कर रहे हैं ।
Jofra Archer Social Media Accounts(जोफ्रा आर्चर के सोशल मीडिया अकाउंट्स)
Jofra Archer Net Worth : क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर के सोशल मीडिया अकाउंट से बात करें तो वह इस प्रकार हैं…
Social Media | Link |
---|---|
क्लिक | |
क्लिक | |
क्लिक | |
Wiki | क्लिक |
Conclusion(निष्कर्ष)
हम इस पोस्ट के माध्यम से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम कमाने वाले जोफ्रा आर्चर के जीवन परिचय और Jofra Archer Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अगर अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन कौन कर ले ।
FAQ
Q . जोफ्रा आर्चर के पिताजी का क्या नाम है ?
A . फ्रैंक आर्चर
Q . जोफ्रा आर्चर की वाइफ का क्या नाम है ?
A . अनमैरिड
Q . जोफ्रा आर्चर की उम्र क्या है ?
A . 29 साल
Q . जोफ्रा आर्चर की माता का नाम क्या है ?
A . जोएल वेथे
Q .जोफ्रा आर्चर की नेट वर्थ क्या है ?
A .लगभग 70 करोड रुपए
Q .जोफ्रा आर्चर कहां के रहने वाले हैं ?
A .ब्रिजटाउन ,बारबाडोस
Q .आईपीएल 2024 में जोफ्रा आर्चर कौन सी टीम में शामिल है?
A .चोट के कारण बाहर
Thanks for reading Jofra Archer Net Worth
Follow – @jhalkobharat.com