Hardik Pandya Net Worth। करोड़ो के मालिक है भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या 

Hardik Pandya Net Worth: भारतीय क्रिकेट ऑलराउंडर तथा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जिन्हें विश्व में बेस्ट ऑलराउंडरों की श्रेणी में गिना जाता है तथा हार्दिक पांड्या ने अपने खेल के दम पर भारत ही नहीं पूरे विश्व में तथा खेल जगत में अपना नाम कमाया है तो आईए जानते हैं इस भारतीय धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के जीवन परिचय तथा Hardik Pandya Net Worth के बारे में.

Table of Contents

Hardik Pandya Biography(हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय)

प्रमुख जानकारी विवरण
पूरा नाम Hardik Pandya
निकनेम कुंग फू पांड्या
जन्म 11 अक्टूबर 1993
जन्म स्थान चोयर्सी, सूरत, गुजरात
उम्र 30 साल
हाइट 193 सेंटीमीटर
जर्सी नंबर 33, 228
पिता हिमांशु पांड्या
माता नलिनी पांड्या
भाई दो भाई
बहन अज्ञात
बेटिंग शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज
टीम में भूमिका ऑलराउंडर
स्कूल मक हाई स्कूल
पेशा क्रिकेटर
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू
नेट वर्थ 108 करोड़ (2024 के अनुसार)

Hardik Pandya Wife And Family(हार्दिक पांड्या वाइफ और फैमिली)

Hardik Pandya Net Worth : भारतीय क्रिकेटर  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के फैमिली के बात करें तो हार्दिक पांड्या गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं तथा उनका जन्म सूरत के चोयर्स में 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था उनके पिताजी का नाम हिमांशु पांड्या तथा उनके माता जी का नाम नलिनी पांड्या  है तथा उनके दो भाई हैं जिनका नाम एक का कुणाल पांड्या जो खुद एक क्रिकेटर हैं तथा दूसरे का नाम वैभव पंड्या है ।

भारतीय क्रिकेट हार्दिक पांड्या के वाइफ की बात करें तो साल 2020 में हार्दिक पांड्या ने अपनी सर्बिया की गर्लफ्रेंड नताशा स्तेनकोविक से शादी की तथा उनकी पत्नी एक फिल्म एक्ट्रेस है तथा इनका एक बेटा भी जिसका नाम अगस्तय पांड्या है ।

Hardik Pandya Son(हार्दिक पांड्या का बेटा)

हार्दिक पांड्या के बेटे की बात करें तो उनका नाम अगस्तय पांड्या है जो भी मात्र 5 साल का है तथा वह शादी से पहले ही उसका जन्म हो गया था ।

Hardik Pandya Education Qualification(हार्दिक पांड्या एजुकेशन क्वालीफिकेशन)

Hardik Pandya Net Worth: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान देने के चलते ज्यादा पढ़ नहीं पाए तथा उन्होंने सिर्फ आठवीं पास की तथा नौवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी ।

Hardik Pandya Net Worth(हार्दिक पांड्या नेटवर्थ)

Hardik Pandya Net Worth: भारतीय क्रिकेटर और  ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के नेटवर्थ की बात करें तो वे भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा नेट वर्थ वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है तथा 2024 के अनुसार उनके नेटवर्क लगभग 108 करोड रुपए है ।

हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए 14 करोड़ में गुजरात के साथ डील करके खरीदा है।

Hardik Pandya Early Life(हार्दिक पांड्या का शुरुआती जीवन की जीवन)

Hardik Pandya Net Worth: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के शुरुआती जीवन की बात करें तो उनके शुरुआती जीवन बहुत संघर्ष भरा रहा हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट के लिए आठवीं कक्षा में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी तथा पूर्ण रूप से क्रिकेट पर ध्यान देने लगे थे तथा इसी मेहनत की वजह से हार्दिक पांड्या ने गुजरात की बड़ौदा टीम में अपनी जगह पक्की की अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की ।

हार्दिक पांड्या की इससे मेहनत की वजह से उन्हें बड़ौदा की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने का मौका मिला जिसमें 2013-14 में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जितने में भूमिका निभाई जिसके कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने खरीदा और वहां से खेलने का मौका मिला और हार्दिक पांड्या ने इस मौके का फायदा उठाकर आज अपना-अपने देश का नाम ऊंचा किया है ।

Hardik Pandya Cricket Carrier And Records(हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड)

Hardik Pandya Net Worth :भारतीय क्रिकेट ऑलराउंडर  हार्दिक पांड्या के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने  कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तथा वह वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर तथा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं । तथा उन्होंने भारत के लिए लगभग हर फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है तो आईए जानते हैं उनकी क्रिकेट की करियर के बारे में। ..

Test ( टेस्ट ) 

हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था तथा हार्दिक पांड्या ने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए हैं इसमें एक शतक और चार  अर्धशतक शामिल हैं तथा उनका हाईएस्ट स्कोर 108 रन है । तथा बोलिंग करते हुए हार्दिक पांड्या ने 17 विकेट भी लिए हैं ।

ODI ( वनडे )

हार्दिक पांड्या के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना वनडे डेब्यू किया था तथा हार्दिक पांड्या ने अभी तक 86 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1769 रन बनाए हैं जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 92* रन है हार्दिक पांड्या ने वनडे करियर में अभी तक तीन अर्द्ध शतक लगाए हैं तथा बोलिंग करते हुए हार्दिक पांड्या ने 86 मैच में 84 विकेट लिए हैं ।

T-20i ( T20 इंटरनेशनल )

हार्दिक पांड्या के T20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में T20 डेब्यू किया था तथा अभी तक खेले गए 92मैचों  में 1348 रन बनाए हैं जिनमें उनका बेस्ट स्कोर  71 रन है हार्दिक पांड्या ने अपने T20 करियर में तीन अर्द्ध शतक लगाए हैं तथा बोलिंग करते हुए 92  मैच में 73 विकेट लिए हैं ।

FC (फर्स्ट क्लास )

हार्दिक पांड्या के घरेलू फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ वडोदरा में 28 नवंबर 2013 को अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था तथा उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 29 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1351 रन बनाए हैं जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 108 रन है तथा बोलिंग करते हुए उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में   टोटल 48 विकेट लिए हैं ।

List-A ( लिस्ट ए )

हार्दिक पांड्या के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद में 8 नवंबर 2014 को अपना  लिस्ट ए डेब्यू किया था तथा हार्दिक पांड्या ने  टोटल 107 लिस्टA  मैच खेले जिसमें उन्होंने 2103 रन बनाए हैं जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 92 रन है तथा हार्दिक पांड्या ने अपने लिस्ट A के करियर में कुल 100 विकेट लिए हैं ।

T-20s ( घरेलू T20 मैच )

हार्दिक पांड्या के घरेलू T20 करियर की बात करें तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ अहमदाबाद में 17 मार्च 2013 को डेब्यू किया था तथा उन्होंने अपने घरेलू T20 करियर में टोटल 253 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4622 रन बनाए हैं तथा 156 विकेट लिए हैं ।

 IPL(इंडियन प्रीमियर लीग )

हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 19 अप्रैल 2015 को आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु में डेब्यू किया तथा आईपीएल में खेले गए 132 माचो में 2506 रन बनाए हैं तथा कुल 57 विकेट भी लिए हैं तथा वर्तमान में मुंबई इंडियंस के कप्तान है ।

Hardik Pandya Record ( हार्दिक पांड्या रिकॉर्ड )

Hardik Pandya Net Worth :क्रिकेटर  हार्दिक पांड्या की रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में एक बार आईपीएल की ट्रॉफी तथा लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस को पहुंचाया ।

Hardik Pandya Age (हार्दिक पांड्या की उम्र) 

Hardik Pandya Net Worth :  क्रिकेटर तथा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की उम्र की बात कर तो अभी उम्र 30 वर्ष है।

Hardik Pandya Interesting Facts(हार्दिक पांड्या इंटरेस्टिंग फेक्टस) 

Hardik Pandya Net Worth : क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं। …….

क्रिकेटर  हार्दिक पांड्या ने बहुत कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ।

क्रिकेटर  हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट के लिए आठवीं कक्षा में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी ।

क्रिकेटरहार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए अपने कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है तथा एक बार गुजरात टाइटंस को आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है ।

Hardik Pandya Car Collection(हार्दिक पांड्या का कार कलेक्शन)

Hardik Pandya Net Worth :  क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास बहुत सी लग्जरी कारें हैं जो  इस प्रकार हैं। …

  • Lamborghini Huracan EVO
  • Mercedes-Amg G 63
  • Range Rover Vogue
  • Audi A6
  • Rolls-Royce Phantom

Hardik Pandya Jersey Number(हार्दिक पांड्या जर्सी नंबर )

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के जर्सी नंबर की बात करें तो हार्दिक पांड्या शुरुआत में 228 नंबर जर्सी पहनकर खेलते थे लेकिन अब वर्तमान में वे 33 नंबर की जर्सी पहनते हैं ।

Hardik Pandya Hobbies(हार्दिक पांड्या की हॉबीज)

Hardik Pandya Net Worth : क्रिकेट हार्दिक पांड्या के हॉबीज की बात करें तो उन्हें यात्रा करना और वर्कआउट करना बहुत पसंद है ।

Hardik Pandya Social Media Accounts (हार्दिक पांड्या के सोशल मीडिया अकाउंट्स)

Hardik Pandya Net Worth :  क्रिकेटर  हार्दिक पांड्या के सोशल मीडिया अकाउंट से बात करें तो वह इस प्रकार हैं…

सोशल मीडिया लिंक
Instagram क्लिक
Facebook क्लिक
Twitter क्लिक
Wiki क्लिक

Conclusion( निष्कर्ष )

हम इस पोस्ट के माध्यम से  भारत के धाकड़ ऑलराउंडर तथा मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जिन्होंने अपने खेल के दम पर पूरे विश्व में अपना नाम कमाया है के जीवन परिचय और Hardik Pandya Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अगर अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन कौन कर ले ।

 FAQ

Q . हार्दिक पांड्या  के पिताजी का क्या नाम है ?

A .  हिमांशु पण्ड्या

Q . हार्दिक पांड्या की वाइफ का क्या नाम है ?

A .   नताशा स्टेनकोविक

Q .  हार्दिक पांड्या की उम्र क्या है ?

A .  30 साल

Q . हार्दिक पांड्या की माता का नाम क्या है ?

A .   नलिनी पांड्या

Q .  हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ क्या है ?

A .   लगभग 108 करोड़

Q .  हार्दिक पांड्या कहां के रहने वाले हैं ?

A .  सूरत गुजरात

Q .आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या कौन सी टीम में शामिल है?

A .  मुंबई इंडियंस के कप्तान

Thanks for reading   Hardik Pandya Net Worth

Follow – @jhalkobharat.com

9 thoughts on “Hardik Pandya Net Worth। करोड़ो के मालिक है भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ”

Leave a comment

Chhaava Movie 2024 A Must See for Film Lovers Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down?