Virat Kohli Net Worth,Mother,Son,Biography,2024। विराट कोहली का जीवन परिचय

Virat Kohli Net Worth :  भारत के पूर्व कप्तान ओर क्रिकेट जगत के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल Virat Kohli जिन्होने अपने खेल के दम पर पूरी दुनिया मे अपना नाम बनाया ओर टीम इंडिया को बहुत बार अपने बेहतरीन परफॉरमेंस से मैच जिताये है ओर दुनिया के लगभग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं तो आईए जानते  है Virat Kohli Net Worth के बारे मे……..

Virat Kohli Biography(विराट कोहली की जीवनी)

पूरा नाम विराट कोहली
निक नाम चीकू, रन मशीन
फादर प्रेम कोहली
मदर सरोज कोहली
सिस्टर भावना कोहली
ब्रदर्स विकास कोहली
DOB 5 नवंबर 1988
स्थान दिल्ली
आयु 35
हाईट 175 cm
फेवरेट शॉट कवर ड्राइव
मैरिज स्टेटस मैरिड
वाइफ अनुष्का शर्मा
Son अकाय कोहली
Daughter वामिका कोहली
बैटिंग स्टाइल राइट हैंडर बैट्समैन
बोलिंग स्टाइल राइट आर्म लेग ब्रेक
प्लेइंग रॉल टॉप आर्डर बैट्समैन
जर्सी नंबर 18
फेवरेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर
Net वर्थ 1053 करोड़
कोच राजकुमार शर्मा
Read more :- Pawan Sehrawat Net Worth 

Virat Kohli Net Worth : भारत के बेहतरीन क्रिकेटर जिनको हम चीकू ओर रन मशीन के नाम से भी जानते है  विराट कोहली का जन्म दिल्ली मे 5 नवंबर 1988 को हुआ था उनके पिताजी का नाम प्रेम कोहली ओर माताजी का नाम सरोज कोहली है उनकी बहन का नाम भावना ओर भाई का नाम विकास कोहली है। ओर कोहली के पिताजी का देहांत 2006 मे ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुआ था। विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है Virat Kohli Net Worth ओर उनके दो बच्चे है उनके बेटे का नाम अकाय कोहली ओर बेटी का नाम वामिका कोहली है।

Virat Kohli Cricket Career (डोमेस्टिक ओर इंटरनेशनल करियर)

Test(टेस्ट )

  • विराट ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 -06- 2011 को सबीना पार्क में किया था।

ODI ( वन डे )

  • विराट कोहली ने अपना इंटरनेशनल ODI डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ  18 अगस्त 2008 को दांबुला क्रिकेट स्टेडियम रांगिरी में किया था।

T-20i ( टी -20 इंटरनेशनल )

  • विराट कोहली ने अपना T-20i डेब्यू  ज़िम्बाबे के खिलाफ 12-06-2010 को हरारे मे किया।

FC matches ( फर्स्ट क्लास मैच )

  •  विराट कोहली ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू दिल्ली की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ 23 नवंबर 2006 को किया।

List – A(लिस्ट -A)

  • विराट कोहली ने अपना लिस्ट -A डेब्यू सर्विसेज के खिलाफ दिल्ली की ओर से 18 फरवरी 2006 को किया।

T-20 matches ( टी -20 मैच )

  •  विराट कोहली ने अपना टी -20 डेब्यू हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की ओर से 3 अप्रेल 2007 को दिल्ली मे किया।

Ipl( इंडियन प्रीमियर लीग )

  • विराट कोहली ने IPL में डेब्यू RCB की तरफ से KKR के खिलाफ 18 अप्रेल 2008 को किया था।
Read More :-Rachin Ravindra Biography In Hindi

Virat Kohli Education(विराट कोहली की शिक्षा)

Virat Kohli Net Worth मे हम विराट कोहली की शिक्षा की बात करे  तो कोहली की शुरुआत शिक्षा दिल्ली के प्रसिद्ध स्कूल भारती पब्लिक स्कूल से हुई विराट को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था. उनके पिता ने 8-9 की उम्र में उनका क्रिकेट क्लब में भर्ती कराया. जहां कोहली की प्रारंभिक शिक्षा स्कूल में चल रही थी, वहां सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया जाता था. बाद में उनके पिता ने उन्हें एक ऐसे स्कूल में भेजा जहां खेल और पढ़ाई दोनों पर ध्यान दिया जाता था. कोहली ने नवीं कक्षा से सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार, दिल्ली में पढ़ाई की Virat Kohli Net Worth  विराट ने खेल में अधिक रुचि रखने के कारण सिर्फ बारहवीं तक पढ़ाई की और क्रिकेट पर अपना पूरा फोकस दिया. दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में राज कुमार शर्मा से क्रिकेट सिखाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. सुमित डोंगरा एकेडमी में विराट ने अपना पहला मैच खेला.।

Read More :- Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi

Virat Kohli Brand Ambassador(विराट कोहली ब्रांड एंबेसडर लिस्ट)

Virat Kohli Net Worth :- दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर विराट कोहली को कई कंपनियों ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. उन कंपनियों के नाम नीचे दिए गए हैं.

  • वाल्वोलाइन
  • विक्स इंडिया
  • एमआरएफ टायर्स
  • बूस्ट एनर्जी ड्रिंक
  • फिलिप्स इंडिया
  • रेमिट 2 इंडिया
  • उबर इंडिया
  • अमेरिकन टूरिस्टर
  • टीससोट
  • टू यम्म
  • रायल चेलेंजर एल्कोहल
  • मान्यवर
  • आडी इंडिया
  • पुमा

इसके अलावा विराट कोहली कई कंपनियों के मालिक और पार्टनर भी हैं.

Virat Kohli Net Worth
Virat Kohli and anushka sharma

Virat Kohli Net Worth(विराट कोहली की नेट वर्थ)

  • Virat Kohli Net Worth :- विराट कोहली की नेट वर्थ की बात करें तो विराट कोहली की नेट वर्थ 127 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपया में 1053 करोड रुपए है।

Virat Kohli Award List(विराट कोहली के अवार्डस)

Virat Kohli Net Worth :- विराट कोहली ने अपने करियर में बहुत से अवार्ड जीते जो निम्नलिखित है

  • 2012 आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड
  • 2012 पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
  • 2013 अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट
  • 2017 सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर
  • 2018 मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न पुरस्कार
  • 2018 सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी

Virat Kohli Car Collection(विराट कोहली कार कलेक्शन)

Virat Kohli Net Worth :-विराट कोहली के पास बहुत सी लग्जरी कार है और वे निम्न है 

Item Price Range (INR)
Bentley Continental GT INR 3.29 Crore – INR 4.04 Crore
Bentley Flying Spur INR 1.70 Crore – INR 3.41 Crore
Audi R8 LMX INR 2.97 Crore
Audi A8L W12 Quattro INR 1.98 Crore
Audi Q7 INR 72.9 Lakh – INR 80.95 Lakh
Audi S6 INR 95.25 Lakh
Range Rover Vogue INR 2.27 Crore
Toyota Fortuner INR 24 Lakh – INR 30 Lakh
Renault Duster INR 13.5 Lakh
Audemars Piguet Royal Oak INR 17 Lakh
Rolex Daytona INR 8.6 Lakh
Rolex Datejust INR 8 Lakh
Panerai Luminor INR 5 Lakh

Virat Kohli International Ricords(विराट कोहली इंटरनेशनल रिकॉर्डस)

  • विराट कोहली  अंडर-19 विजेता टीम के कप्तान रहे हैं उन्होंने भारत को 2008 में अपने कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया है।
  • विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच कप्तानी करने के मामले में 6th पर आते हैं उन्होंने 68 मैच मे भारत की कप्तानी की है।
  • विराट कोहली टेस्ट मैचों में सबसे तेज 7000 बनाने में पांचवें नंबर पर आते हैं उन्होंने 7000 रन 138 पारियों मे बनाये हैं।
  • विराट कोहली ODI मैचों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड जीतने में नंबर दो पर आते हैं उन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है।
  • विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने में तीसरे नंबर पर आते हैं विराट कोहली ने अभी तक अपने करियर में 13848 रन बनाये है।
  • विराट कोहली वनडे में हाईएस्ट करियर बैटिंग एवरेज के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं विराट कोहली का कैरियर बैटिंग एवरेज 58.67 है।
  • विराट कोहली वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में नंबर वन पर आते हैं विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं ।
  • विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में 99, 199,299 पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज है।
  • विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में  फिफ्टी लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में 122 फिफ्टी लगाई हैं।
  • विराट कोहली वन डे करियर में चौके लगाने के मामले में चौथे स्थान पर आते हैं विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में वनडे में 1294चौके लगाए हैं।
  • विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है विराट कोहली ने 267 मैचों में 13000 रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में वनडे में कैच पकड़ने के मामले में चौथे स्थान पर आते हैं विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 151 कैच पकड़े हैं
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज
    बल्लेबाज हैं.
  • टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी.
  • एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज.

निष्कर्ष

हमें आशा है कि आपको विराट कोहली की बायोग्राफी Virat Kohli Net Worth इन हिंदी पसंद आई होगी. आपको हमारी पोस्ट को अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं.

FAQ

Q. विराट कोहली का पूरा नाम क्या है?

A. विराट कोहली

उपनाम- चीकू, रन मशीन

Q. विराट कोहली की उम्र क्या है?

A. 35

Q. विराट कोहली का जन्म कब हुआ था?

5 नंवबर 1988

Q. विराट कोहली कहां के रहने वाले हैं?

A. दिल्ली

Q. विराट कोहली का धर्म क्या है?

A. हिंदू

Q. विराट कोहली के पिता का नाम क्या है?

A. प्रेम कोहली

Q. विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है?

A. अनुष्का शर्मा

Q. विराट कोहली के कितने बच्चे हैं?

A. दो

Q. विराट कोहली की बेटी का नाम क्या है?

A. वामीका कोहली

Q विराट कोहली के बेटे का क्या नाम है
A.   अकाय कोहली

Thanks for reading 🙏🙏Virat Kohli Net Worth
Follow – @jhalkobharat.com

Chhaava Movie 2024 A Must See for Film Lovers Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down?