Ashutosh Sharma Net Worth,Biography,Wife,Father,Mother |आशुतोष शर्मा का जीवन परिचय

Ashutosh Sharma Net Worth :- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में  पंजाब किंग किंग्स के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले खिलाड़ी हैं उन्होंने युवराज सिंह का 12 गेंद में अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़कर 11 गेंद में 50 रन बना डालें और 4 अप्रैल 2024 को हुए आईपीएल मैच गुजरात वर्सेस पंजाब के मैच में अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए 31 की धुआंधार पारी खेल कर पंजाब किंग्स को हारा हुआ मैच जीता दिया तो आईए जानते हैं Ashutosh Sharma Net Worth और उनके जीवन परिचय के बारे में

Ashutosh Sharma Biography (आशुतोष शर्मा का जीवन परिचय )

प्रमुख विवरण जानकारी
पूरा नाम आशुतोष रामबाबू शर्मा
उपनाम आशुतोष शर्मा
जन्म 15 सितंबर 1998
जन्म स्थान रतलाम, मध्य प्रदेश
उम्र 25 साल
पिता श्री रामबाबू शर्मा
माता हेमलता शर्मा
भाई अनिल शर्मा
बहन अज्ञात
बेटिंग शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज
टीम में भूमिका बैटिंग आलराउंडर
स्कूल अज्ञात
पेशा क्रिकेटर
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू
नौकरी इंडियन रेलवे, भोपाल

Ashutosh Sharma  Wife And Family (आशुतोष शर्मा वाइफ और फैमिली )

  •  Ashutosh Sharma Net Worth : क्रिकेटर आशुतोष शर्मा के फैमिली की बात करें तो वे मध्य प्रदेश के रतलाम के एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं उनके पिताजी का नाम श्री रामबाबू शर्मा है जो शर्मा बीमा अस्पताल में फार्मासिस्ट है और उनके माता जी का नाम हेमलता शर्मा है जो एक ग्रहणी है तथा उनके बड़े भाई का नाम अनिल शर्मा है जो भवन  निर्माण का कार्य करते हैं ।
  • क्रिकेटर आशुतोष शर्मा की वाइफ की बात करें तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है ।

Ashutosh Sharma Education Qualification(आशुतोष शर्मा एजुकेशन क्वालीफिकेशन)

  • Ashutosh Sharma  Net Worth :  क्रिकेट आशुतोष शर्मा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने भोपाल की है कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी ।
  • आशुतोष शर्मा वर्तमान में भारतीय रेलवे में काम करते हैं और वे भोपाल में पदस्थ हैं और भारतीय रेलवे की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं ।

Ashutosh Sharma Early Life (आशुतोष शर्मा का शुरुआती जीवन की जीवन)

  • Ashutosh Sharma  Net Worth : क्रिकेटर आशुतोष शर्मा की शुरुआती जीवन की बात करें तो शर्मा ने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और 10 साल की उम्र में रतलाम में कोच भूपेंद्र सिंह चौहान के पास क्रिकेट खेला  और सीखा इसके बाद वह इंदौर चले गए और एमपीसीए रेजिडेंसी अकादमी से खेलने लगे । इसमें आशुतोष शर्मा की उनके कोच पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया और कोच लोकपाल सिंह सिसोदिया ने बहुत मदद की ।
  • आज इस मेहनत के बदौलत क्रिकेटर आशुतोष शर्मा ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में अपने टीम पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में मदद की ।

Ashutosh Sharma Cricket Carrier And Records (आशुतोष शर्मा का क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड )

  • Ashutosh Sharma Net Worth : क्रिकेटर आशुतोष शर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तथा वह वर्तमान में भारतीय रेलवे के लिए नेशनल क्रिकेट खेलते हैं ।
  • आशुतोष शर्मा ने 12 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल  T20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए अपना पहला T -20 डेब्यू किया तथा उन्होंने 16 अक्टूबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी मध्य प्रदेश के लिए अपना पहला लिस्ट -A  मैच खेला ।
  • क्रिकेटर  आशुतोष शर्मा ने अभी तक चार फर्स्ट क्लास 4  मैच खेले जिनमें उन्होंने 268 रन बनाए हैं तथा लिस्ट-A  के 7  मैच खेले हैं जिसमें 56  रन तथा T20 फॉर्मेट के 16  मैच में 450 रन बनाए हैं ।
  • क्रिकेटर  आशुतोष शर्मा के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए उन्हें उनके बेस्ट प्राइस 20 लाख पर खरीदा था प्रोग्राम
  • क्रिकेटर  आशुतोष शर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यु 4 अप्रैल 2016 को आईपीएल 2024 के गुजरात टाइटंस वर्सेस पंजाब किंग के मैच में किया जिसमें उन्होंने 31 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जीता दिया

Ashutosh Sharma Record (आशुतोष शर्मा रिकॉर्ड )

  •  क्रिकेटर आशुतोष शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने T-20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युवराज सिंह का सबसे तेज और शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया आशुतोष शर्मा ने रांची में आयोजित हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी में 17 अक्टूबर 2023 को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में रेलवे की टीम से खेलते हुए 11 गेंद में अर्धशतक लगाया जो युवराज सिंह के T20 वर्ल्ड कप 2007 में लगाए गए 12 गेंद के अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Ashutosh Sharma Age (आशुतोष शर्मा की उम्र) 

  • Ashutosh Sharma  Net Worth :  क्रिकेटर आशुतोष शर्मा की उम्र की बात कर तो अभी उम्र 25 वर्ष है

Ashutosh Sharma Net worth(आशुतोष शर्मा की नेट वर्थ)

  • Ashutosh Sharma Net Worth :क्रिकेटर आशुतोष शर्मा की नेट वर्थ की बात करें तो उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए 20 लाख रुपए में खरीदा है तथा वह भारतीय रेलवे में भी नौकरी करते हैं इस प्रकार उनके नेट वर्थ लगभग 50 लाख रुपए है ।

Ashutosh Sharma Interesting Facts(आशुतोष शर्मा इंटरेस्टिंग फेक्टस ) 

  • Ashutosh Sharma Net Worth : क्रिकेटर आशुतोष शर्मा के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं। …….
  1. क्रिकेटर आशुतोष शर्मा ने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ।
  2. क्रिकेटर आशुतोष शर्मा इंडियन रेलवे में पद पर नियुक्त हैं ।
  3. आशुतोष शर्मा के नाम T20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 लगाने का रिकॉर्ड नाम है जो उन्होंने 11 गेंद में लगाई थी ।

Ashutosh Sharma Car Collection(आशुतोष शर्मा का कार कलेक्शन)

  • Ashutosh Sharma Net Worth :  क्रिकेटर आशुतोष शर्मा के कार कलेक्शन की बात कर तो  इसके बारे में इंटरनेट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है जब भी हमारे पास इसकी जानकारी उपलब्ध होगी हम इसको अपडेट कर देंगे ।

Ashutosh Sharma Hobbies(आशुतोष शर्मा की हॉबीज)

  • Ashutosh Sharma Net Worth : क्रिकेट आशुतोष शर्मा के हॉबीज की बात करें तो उन्हें सिर्फ क्रिकेट खेलने ही पसंद है तथा वे बचपन से ही क्रिकेट का बहुत ज्यादा शौक रखते थे ।

Ashutosh Sharma Social Media Accounts (आशुतोष शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट्स)

  • Ashutosh Sharma  Net Worth :  क्रिकेटर आशुतोष शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट से बात करें तो वह इस प्रकार हैं…
सोशल मीडिया लिंक
Instagram क्लिक
Facebook क्लिक
Twitter क्लिक
Wiki क्लिक

Conclusion(निष्कर्ष)

हम इस पोस्ट के माध्यम से रतलाम के क्रिकेटर आशुतोष शर्मा जिन्होंने युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक तोड़ने वाले तथा पंजाब किंग्स को अपने डेब्यू मैच में जीत दिलाने वाले आशुतोष शर्मा के जीवन परिचय और Ashutosh Sharma Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अगर अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन कौन कर ले ।

 FAQ

Q .   आशुतोष शर्मा के पिताजी का क्या नाम है ?

A .   श्री रामबाबू शर्मा

Q .  आशुतोष शर्मा की वाइफ का क्या नाम है ?

A .  अनमैरिड

Q .   आशुतोष शर्मा की उम्र क्या है ?

A . 25 साल

Q .  आशुतोष शर्मा की माता का नाम क्या है ?

A .  हेमलता शर्मा

Q .   आशुतोष शर्मा की नेट वर्थ क्या है ?

A . लगभग  50 लाख

Q .   आशुतोष शर्मा के नाम कितने गेंद में  अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है ?

A .   11 गेंद में

Q . आशुतोष शर्मा कहां के रहने वाले हैं ?

A .   रतलाम मध्य प्रदेश

Q .आईपीएल 2024 में आशुतोष शर्मा कौन सी टीम में शामिल है?

A . पंजाब किंगस

Q . आशुतोष शर्मा ने पहला आईपीएल डेब्यू मैच किसके खिलाफ खेला ?

A .  गुजरात टाइटंस

Thanks for reading   Ashutosh Sharma Net Worth 

Follow – @jhalkobharat.com

Leave a comment

Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down? 10 Surprising Facts About Fruit and Vegetable Supplements That Will Amaze You