Rajat Dalal net worth : भारत के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा जिम ट्रेनर रजत दलाल जो अपनी कंट्रोवर्सी तथा अपनी जिम ट्रेनिंग वीडियो से पूरे भारत वर्तमान में छाए हुए हैं तथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा भारत के युवाओं को अच्छी जिम ट्रेनिंग तथा अच्छी डाइट के वीडियो बनाकर देश के नौजवानो को मोटिवेट करने वाले रजत दलाल को एक इनफ्लुएंसर के साथ-साथ एक अच्छा ट्रेनर भी माना जाता है तो आईए जानते हैं रजत दलाल की जीवन परिचय तथा उनके Rajat Dalal net worth के बारे में। ……..
Rajat Dalal Biography (रजत दलाल बेसिक जीवन परिचय)
विषय | जानकारी |
---|---|
नाम | Rajat Dalal |
निक नाम | रजत |
जन्म | 12 जनवरी 1996, शुक्रवार |
उम्र | 28 |
जन्म स्थान | फरीदाबाद, हरियाणा |
फादर | मोहिंदर सिंह दलाल |
मदर | ज्ञात नहीं |
ब्रदर्स | मुकेश दलाल |
सिस्टर | नीरू दलाल |
ऊचाई | 185 सेंटीमीटर |
पेशा | सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, वेटलिफ्टर, जिम ट्रेनर |
भूमिका | जिम ट्रेनर |
पसंदीदा खेल | क्रिकेट |
गर्लफ्रेंड | NA |
विवाह स्थिति | अविवाहित |
वाइफ | NA |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | हिन्दू |
जाति | जाट |
स्कूल | टैगोर अकैडमी पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद |
कॉलेज | मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद |
शिक्षा | स्नातक |
नेट वर्थ | लगभग 20 करोड़ रुपए |
Rajat Dalal Family, Education And Birth (रजत दलाल परिवार,शिक्षा और जन्म स्थान)
- Rajat Dalal Net Worth : रजत लाल का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में 12 जनवरी 1996 को शुक्रवार को हुआ तथा उनकी उम्र 28 वर्ष है ।
- रजत दलाल के परिवार की बात करें तो उनके पिताजी का नाम महेंद्र सिंह दलाल है तथा उनके माता जी के नाम ज्ञात नहीं है तथा उनके एक भाई तथा बहन जिनका नाम मुकेश दलाल तथा बहन का नाम नीरू दलाल है जो ऑस्ट्रेलिया में रहती है ।
- रजत लाल के एजुकेशन की बात करें तो रजत लाल ने अपने स्कूल की पढ़ाई टैगोर अकैडमी पब्लिक स्कूल फरीदाबाद तथा स्नातक की पढ़ाई मानव रचना विश्वविद्यालय फरीदाबाद से पूरी की है ।
Rajat Dalal Age (रजत दलाल की आयु)
- हरियाणा में जन्मे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा वेटलिफ्टर रसद दलाल की आयु की बात करें तो उनकी वर्तमान में 28 वर्ष है ।
- विराट कोहली की जीवनी
Rajat Dalal Wife (रजत दलाल की वाइफ)
- Rajat Dalal Net Worth: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा जिम ट्रेनर रजत दलाल के वाइफ की बात करें तो तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है तथा वह अविवाहित है ।
Rajat Dalal Hight(रजत दलाल हाइट)
- रजत दलाल की हाइट की बात करें तो उनकी हाइट 178 सेंटीमीटर या 5 फुट 10 इंच है ।
Rajat Dalal Sister(रजत दलाल सिस्टर)
- रजत दलाल की सिस्टर की बात करें तो उनका नाम नीरू दलाल है जो ऑस्ट्रेलिया में रहती है ।
Rajat Dalal Hobbies(रजत दलाल हॉबी)
- रजत दलाल की हॉबी की बात करें तो उन्हें स्केच बनाना , यात्रा करना तथा क्रिकेट करना बहुत पसंद है ।
Rajat Dalal Net Worth (रजत दलाल की नेट वर्थ)
- Rajat Dalal Net Worth : भारत के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा वेटलिफ्टर रजत दलाल के नेट वर्थ की बात करें तो वह भारत में सबसे ज्यादा नेटवर्क वाले जिम ट्रेनर किस श्रेणी में आते हैं रजत दलाल की 2024 के अनुसार टोटल नेटवर्क लगभग 20 करोड रुपए है ।
Rajat Dalal Weight Lifting Career And Medals(रजत दलाल वेटलिफ्टिंग करियर तथा पदक)
Rajat Dalal Net Worth : सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा वेटलिफ्टर रजत दलाल के वेटलिफ्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से ही जिम जाना तथा डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने लगे थे और उन्होंने अपने करियर में बहुत से मेडल जीते हैं वह इस प्रकार हैं ….
- रजत दलाल ने 24 जुलाई 2017 को पहले हरियाणा राज्य स्ट्रांग मैन च चैलेंज लेंगे चैंपियनशिप में 93 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
- रजत दलाल ने बिट्स पिलानी में 21 से 25 सितंबर 2017 के बीच आयोजित ओपन स्पोर्ट्स मीट में पावरलिफ्टिंग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने तथा गोल्ड मेडल जीता ।
- रजत दलाल ने 22 अप्रैल 2018 को नेशनल बेंच प्रेस और 85 किलोग्राम भार वर्ग में डेड लिफ्ट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता ।
- रजत दलाल ने 14 दिसंबर 2018 को जूनियर डिवीजन के 90 किलोग्राम भार वर्ग में वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग कांग्रेस द्वारा आयोजित विश्व कप में गोल्ड मेडल जीता ।
- रजत दलाल ने वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग कांग्रेस समिति द्वारा आयोजित 9 अप्रैल 2021में आयोजित 90 किलोग्राम भार वर्ग , 13 दिसंबर 2019, 100 किलोग्राम भार वर्ग 4 दिसंबर 2019 ,100 किलोग्राम भार वर्ग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता ।
- रजत दलाल ने 12 से 14 जनवरी 2018 में 90 किलोग्राम वजन में फिट लाइन क्लासिक डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता ।
Rajat Dalal Record(रजत दलाल रिकॉर्ड)
- रजत दलाल की रिकॉर्ड यह बात करें तो रजत दलाल ने 16 दिसंबर 2018 को पुरुष जूनियर 20 से 23 डिवीजन में 90 किलोग्राम भार वर्ग में डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में 302.5 किलोग्राम क्लासिक रो वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है ।
Rajat Dalal Car And Bike Collection(रजत दलाल कार ओर बाइक कलेक्शन)
Car Collection(कार कलेक्शन)
- Rajat Dalal Net Worth :- भारत के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तथा वेटलिफ्टर राजा दलाल के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास महिंद्रा थार SUV गाड़ी है तथा इसके अलावा भी उनके पास गाड़ियां उपलब्ध हैं ।
Bike Collection(बाइक कलेक्शन)
- बाइक कलेक्शन की बात करें तो रजत दलाल के पास यामाहा YZF R1 बाइक है ।
Rajat Dalal Social Media Accounts(रजत लाल सोशल मिडिया अकॉउंटस)
सोशल मीडिया | लिंक |
---|---|
इंस्टाग्राम | क्लिक |
फेसबुक | क्लिक |
ट्विटर | क्लिक |
यूट्यूब | क्लिक |
Rajat Dalal Important Facts And Information (रजत दलाल इम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स और जानकारी)
- Rajat Dalal Net Worth: रजत लाल के इंपोर्टेंट फैक्ट और जानकारी की बात करें तो रजत दलाल एक वेट लिफ्ट तथा एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो अपने वर्कआउट की वीडियो अपलोड करते हैं ।
- रजत दलाल के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्क लगभग 20 करोड रुपए है ।
- रजत दलाल का जन्म फरीदाबाद हरियाणा में हुआ ।
- रजत लाल के यूट्यूब चैनल की बात करें तो उनके यूट्यूब चैनल पर 5 मई 2024 तक 195k सब्सक्राइबर हैं ।
- रजत दलाल इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिलियन फॉलोअर्स है ।
- रजत दलाल के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है ।
- रजत दलाल एल्विस वर्सेस मैक्सटर्न 2024 के झगड़े को सुलझाने के बाद सुर्खियों में ज्यादा आए ।
Rajat Dalal Controversy(रजत दलाल विवाद)
Rajat Dalal Net Worth : रजत दलाल के कंट्रोवर्सी की बात करें तो वह हमेशा किसी न किसी प्रकार की कंट्रोवर्सी या झगड़ा में रहने की आदत सी हो गई है तथा रजत दलाल सोशल मीडिया तथा हर प्लेटफार्म पर कंट्रोवर्सी के लिए ही वायरल रहते हैं तथा रजत दलाल एक कॉन्ट्रोवर्सी के कारण ही फेमस हुए थे और उनके कंट्रोवर्सी कुछ इस प्रकार हैं …..
पकड़े गए तीन फर्जी बाबा
रजत दलाल की कंट्रोवर्सी की बात करें तो तो सबसे पहले वह नवंबर 2023 में एक इंस्टाग्राम लाइक किया था जिसमें उन्होंने तीन कथित फर्जी बाबो को दिखाया था जिसमें रजत लाल ने उनसे गायत्री मंत्र तथा हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा जब वे ऐसा करने में असफल रहे तो रजत दलाल ने उनको एक दूसरे के थप्पड़ मारने को कहा तथा उन बाबो का भंडाफोड़ किया ।
सिंघा से लड़ाई
रजत दलाल की सौरव कुमार सिंह उर्फ सिंघा से विवाद जब हो गया जब एक बार 2023 में अरेंज जॉय फर्नांडीस नाम के एक पावरलिफ्टर ने एक इंस्टाग्राम लाइव किया जिसमें सौरव कुमार सिंह भी शामिल हुआ था और उसने रजत दलाल को बहुत अच्छा पावर लिफ्टर नहीं बताया इसके बाद दोनों में मनमुटाव हो गया और रजत दलाल ने सौरव कुमार सिंह पर आरोप लगाए कि उन्होंने उसके जाट के बारे में कुछ उल्टा सीधा कहा है इसके बाद दोनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने-अपने साथियों के साथ बहुत से झगड़ा किया और फरवरी 2024 में दोनों ने आपस में समझौता कर लिया तथा माफी पत्र पर दोनों ने हस्ताक्षर कर दिए ।
नोट : – इसके अलावा रजत दलाल ने एनी टाइम फिटनेस सदस्यता मुद्दे तथा जय ज्योति फिटनेस के साथ झगड़ा और रजत दलाल बनाम राजवीर सिसोदिया और आदि नगर आदि से भी कंट्रोवर्सी में आ चुके हैं ।
Conclusion(निष्कर्ष)
हम इस पोस्ट के माध्यम से भारत के वेटलिफ्टर तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जो अपने अपने सोशल मीडिया वीडियो से हमेशा किसी विवाद में फंसे रहने वाले रजत दलाल के जीवन परिचय तथा Rajat Dalal Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं तथा हमारी वेबसाइट का नोटिफिकेशन ऑन कर ले ।
FAQ
Q. रजत दलाल की उम्र कितनी है
ANS. 28
Q. क्या रजत दलाल की शादी हो गई?
ANS. नहीं
Q. रजत दलाल के फादर का क्या नाम है
ANS. महेंद्र सिंह दलाल
Q.रजत दलाल नेट वर्थ कितनी है
ANS. लगभग 20 करोड रुपए
Q. रजत दलाल पत्नी का क्या नाम है
ANS. NA
Q . रजत दलाल की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ?
A . NA
Q . रजत दलाल की बहन का क्या नाम है ?
ANS . नीरू दलाल जो ऑस्ट्रेलिया में रहती है
Thanks for reading 🙏 Rajat Dalal Net Worth
Follow – @jhalkobharat.com