Dhruv Rathee Net Worth : भारतीय यूट्यूब जगत के सुपर स्टार युटुबर ओर अपने विवादों भरे वीडियो के कारण हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले ध्रुव राठी जिन्होंने राजनीति और अपने शिक्षा भरे वीडियो के कारण सोशल मिडिया पर सभी के फेवरेट बन गए है तो आइये जानते है Dhruv Rathee Net Worth के बारे मे………
Dhruv Rathee Biography (ध्रुव राठी बेसिक जीवन परिचय)
Dhruv Rathee Family ,Education And Birth (ध्रुव राठी परिवार ,शिक्षा और जन्म स्थान)
- Dhruv Rathee Net Worth : ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को रोहतक हरियाणा में हुआ ध्रुव राठी की उम्र 5 मार्च 2024 तक 29 वर्ष है ।
- ध्रुव राठी के पिताजी एक बिजनेसमैन है और वह दिल्ली के रहने वाले हैं और उनके माता स्कूल में टीचर है ध्रुव राठी का एक छोटा भाई भी है ।
- ध्रुव राठी ने अपने स्कूल की पढ़ाई है हरियाणा के एक सीबीएसई स्कूल से की और ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में की और ब्राजील में जाकर के कर्लज़ूए इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल कर उसके बाद इस संस्थान से नवीकरणीय ऊर्जा में मास्टर की डिग्री हासिल की ।
Dhruv Rathee Age (ध्रुव राठी की आयु)
- Dhruv Rathee Net Worth : हरियाणा में जन्मे यूट्यूब पर ध्रुव राठी की आयु की बात करें तो 4 नवंबर 2024 तक ध्रुव राठी की आयु 29 वर्ष है ।
Dhruv Rathee Youtube Career (ध्रुव राठी का यूट्यूब करियर )
- Dhruv Rathee Net Worth: ध्रुव राठी ने अपना यूट्यूब चैनल भारत की जनता को राजनीति के बारे में और इतिहास के बारे में शिक्षा देने के लिए बनाया था और बाद में वे राजनीतिक पार्टियों का एनालिसिस करने लगे ।
- ध्रुव राठी ने अपना यूट्यूब चैनल “Dhruv Rathee” के नाम से 8 जनवरी 2013 को बनाया
- ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब चैनल “Dhruv Rathee” पर राजनीतिक एनालिसिस और इतिहास की जानकारी की वीडियो अपलोड किये ।
- ध्रुव राठी के यूट्यूब चैनल ” Dhruv Rathee” पर 4 मार्च 2024 तक 15.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं
- ध्रुव राठी के यूट्यूब चैनल ” Dhruv Rathee” पर 4 मार्च 2024 तक 234 करोड़ views है ।
- ध्रुव राठी के यूट्यूब चैनल ” Dhruv Rathee” सबसे पॉपुलर वीडियो “The Apollo 11 Moon Landing Mystery | Neil Armstrong ” है जिस पर 24 मिलियन व्यू है ।
- ध्रुव राठी का इसके अलावा दूसरा यूट्यूब चैनल” Dhruv Rathee Vlogs” है जिस एल्विस अपने दैनिक जीवन के vlog विडिओ डालते ।
- ध्रुव राठी ने अपना दूसरा यूट्यूब चैनल ” Dhruv Rathee Vlogs” 14 जुलाई 2020 को बनाया ।
- “Dhruv Rathee Vlogs ” चैनल पर 4 मार्च 2024 तक 2.33 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं ।
- ध्रुव राठी के दूसरे यूट्यूब चैनल “Dhruv Rathee Vlogs ” पर 4 करोड़ मार्च 2024 तक 38 करोड़ views है ।
- ध्रुव राठी के दूसरे यूट्यूब चैनल “Dhruv Rathee Vlogs ” पर सबसे पॉपुलर वीडियो “Top of Burj Khalifa – Drinking 24 Carat Gold Coffee ” है जिस पर 10 मिलियन व्यू है ।
- इनके अलावा ध्रुव राठी का एक तीसरा शॉर्ट्स का चैनल भी है जिसका नाम “Dhruv Rathee shorts ” है जो 6 फरवरी 2022 को जिस पर 245 वीडियो और 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं ।
Dhruv Rathee Wife (ध्रुव राठी की वाइफ)
- Dhruv Rathee Net Worth: ध्रुव राठी ने जर्मनी की जूली एचबीआर से मुलाकात सन 2014 में की और 7 साल की डेटिंग के बाद 24 नवंबर 2021 को दोनों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच आस्ट्रिया के वियना में शादी कर ली और उनके शादी की फोटोस सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई ।
- ध्रुव राठी की पत्नी जूली एलबीआर की बात करें तो उनका जन्म 8 फरवरी 1997 को हुआ जर्मनी में जर्मनी 27 वर्षीय जूली लबर ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट जोली एलबीआर है और उनके इंस्टाग्राम का अकाउंट पर 300k फॉलोअर हैं
Dhruv Rathee Net Worth (ध्रुव राठी की नेट वर्थ)
Dhruv Rathee Net Worth:- भारत के ब्राजील में रहने वाले सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसेर और यूटूबर ध्रुव राठी की नेट वर्थ की बात करे तो ये यूट्यूब जगत के सबसे आमिर यूटूबर मे आते है ओर वे मंथली सोशल मिडिया से 48 लाख से ज्यादा कमाते है ओर उनकी नेट वर्थ लगभग 40 करोड़ है। जो सबसे ज्यादा भारत के नेट वर्थ वाले यूटूबर मे आते है।
Read More :- Virat Kohli Net Worth
Dhruv Rathee Car And Bike Collection(ध्रुव राठी कार ओर बाइक कलेक्शन)
Car Collection (कार कलेक्शन)
- Dhruv Rathee Net Worth :- ध्रुव राठी के पास कर कलेक्शन की बात करें तो उनके पास टेस्ला मॉडल 3 कार है जो उनकी सबसे महंगी कार है
- पास एक रेंज रोवर कार भी है
- ध्रुव राठी के पास एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कार है
- ध्रुव राठी के पास एक मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी क्लास कार है
- ध्रुव राठी के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक कर टेस्ला मॉडल 3 है जो उनकी सबसे महंगी कार है |
Bike Collection (बाइक कलेक्शन)
Dhruv Rathee Net Worth: -बाइक कलेक्शन की बात करें तो ध्रुव राठी के पास बाइक तो है लेकिन ज्ञात नहीं है कौन सी है ।
Dhruv Rathee Social Media Accounts (ध्रुव राठी सोशल मिडिया अकॉउंटस)
Youtube
Dhruv Rathee Net Worth : ध्रुव राठी के यूट्यूब पर तीन चैनल है जिसकी जानकारी ऊपर बता दी गयी है और वे इस प्रकार है
- Dhruv Rathee– 21.8 मिलियन
- Dhruv Rathee Vlogs – 2.7 मिलियन
- Dhruv Rathee Shorts – 3.9 मिलियन
- Dhruv Rathee Net Worth : के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोवर है |
Dhruv Rathee Twitter
- Dhruv Rathee Net Worth : इनके टि्वटर में भी 1.8 मिलियन फॉलोवर है |
Team Members Name (टीम मेंबर्स और उनके नाम)
- ध्रुव राठी के टीम मेंबर्स की इंटरनेट पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है ।
Dhruv Rathee Important Facts And Information (ध्रुव राठी इम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स और जानकारी)
- Dhruv Rathee Net Worth:- ध्रुव राठी ने यूट्यूब पर अपना चैनल इतिहास और राजनीति के बारे में बताने के लिए चलाया था या खोला था ।
- ध्रुव राठी ध्रुव राठी अपने सोशल मीडिया से पर मंथ 48 लख रुपए कमाते हैं और उनकी नेट वर्थ 40 करोड रुपए है
- ध्रुव राठी का जन्म रोहतक हरियाणा में हुआ ।
- ध्रुव राठी फिलहाल ब्राजील में रहते हैं और उन्होंने ब्राजील की लड़की से शादी की है ।
- ध्रुव राठी के यूट्यूब चैनल पर 4 मार्च 2024 तक 15.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं ।
- ध्रुव राठी न्यूज़ एंकर रवीश कुमार से समानता रखते हैं
- ध्रुव राठी साल 2014 में उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर” नरेंद्र मोदी एक्सपोज्ड बिहाइंड थे बुलशिट” टाइटल करके एक वीडियो अपलोड किया जिसके बाद लोगों ने बहुत पसंद किया और यह वायरल हो गया जिसके कारण बाकी वीडियो भी चलने लगी ।
- ध्रुव राठी ने ब्राजील से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है ।
- ध्रुव राठी ने भाजपा सरकार को पूरी अटैक और नोटबंदी जैसे सब्जेक्ट पर रिसर्च वीडियो बनाएं और उनको एक्सपोज किया इसके बाद में उन्हें भाजपा सरकार के खिलाफ बोलने वाले के रूप में जाना जाता है ।
- ध्रुव राठी के मई 2018 तक उनके यूट्यूब चैनल पर 4.6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे ।
- धुर्वे राठी की राजनीति में रुचि 2011 में अन्ना हजारी आंदोलन के दौरान हुई ।
Dhruv Rathee Controversy(ध्रुव राठी विवाद)
- Dhruv Rathee Net Worth :-9 में 2018 को बीजेपी के स्व्यंसेवक विकास पांडे की ओर से एक वकील द्वारा दिल्ली में ध्रुव राठी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया जिनमें उन पर आरोप लगाया गया कि ध्रुव राठी अपने फेसबुक पेज” ई सपोर्ट नरेंद्र मोदी” के माध्यम से फर्जी खबर फैला रहे हैं उसके बाद उनके पेज को कुछ में के लिए ब्लॉक कर दिया गया लेकिन बाद में ध्रुव राठी ने माफी मांग ली इसके बाद उनके पेज को फिर से बहाल कर दिया गया ।
- 2019 में ध्रुव राठी के पेज को एक पोस्ट के कारण फिर से ब्लॉक कर दिया गया था लेकिन बाद में इसको फिर से चालू कर दिया गया ।
- ध्रुव राठी के कुछ वीडियो में राठी को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार का बचाव करते हुए देखा गया जिसके बाद लोगों ने उन पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया ।
- ध्रुव राठी अपने लगभग हर वीडियो में बीजेपी सरकार के खिलाफ ही बात करते नजर आते हैं जिसके कारण वह हर समय विवादों में चलते हैं ।
- ध्रुव राठी इन्हीं सब कारणों के कारण ब्राजील में रहते हैं ।
निष्कर्ष
Dhruv Rathee Net Worth:-इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Dhruv Rathee Net Worth बताना चाहते हैं और उनके जीवन परिचय के बारे में बताना चाहते हैं ।
FAQ
Q.Dhruv Rathee की उम्र कितनी है
ANS. 29
Q. क्या Dhruv Rathee की शादी हो गई?
ANS. हां
Q. Dhruv Rathee के फादर का क्या नाम है
ANS. याद नहीं
Q.Dhruv Rathee नेट वर्थ कितनी है
ANS. 40 करोड़
Q. Dhruv Rathee पत्नी का क्या नाम है
ANS. जूली एलबीआर
Q . Dhruv Rathee की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ?
A . जूली एलबीआर
Thanks for reading 🙏 Dhruv Rathee Net Worth
Follow – @jhalkobharat.com
Baap ka naam add karo kejriwal and sisodiya.
Google.com