FAQs:

Q. रचिन रवींद्र का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. रचिन रवींद्र का जन्म 18 नवम्बर 1999 में  न्यूजीलैंड के वेलीगटन में हुआ था.

Q. क्या रचिन रवींद्र एक भारतीय है?

A. रचिन रवींद्र मूल रूप से भारतीय है. रचिन के पिता बेंगलुरू में रहते थे और साल 1990 में वह काम के सिलसिले में न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गए थे.

Q. रचिन रवींद्र का नाम कैसे पड़ा था?

A. रचिन रविंद्र का नाम इनके पिता रवि कृष्णमूर्ति ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के सबसे बडे फैन थे इस लिए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा था.

Q. रचिन रवींद्र के माता-पिता क्या नाम है?

A. रचिन रवींद्र के पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति और माता का नाम दीपा कृष्णमूर्ति है.