Suryakumar Yadav Net Worth,Biography,Wife,Father,Mother |सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय

Suryakumar Yadav Net Worth: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले दाएं हाथ के मध्य कर्म के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है तथा आईपीएल के साथ-साथ डोमेस्टिक में भी अच्छा प्रदर्शन करके अपना नाम सुर्खियों में लाया है तथा अपने प्रदर्शन के कारण भारत को बहुत से मैचो में जितने में मदद की है तो आईए जानते हैं Suryakumar Yadav Net Worth और उनके जीवन परिचय के बारे में……..

Table of Contents

Suryakumar Yadav Biography(सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय)

विवरण जानकारी
पूरा नाम सूर्यकुमार यादव
निक नाम स्काई
जन्म 14 सिंतबर 1990
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र 33 साल
हाइट 5 फुट 11 इंच
जर्सी नंबर 03
पिता अशोक कुमार यादव
माता स्वप्ना यादव
पत्नी देविशा शेट्टी
बहन दिनल यादव
बेटिंग शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज
टीम में भूमिका टॉप आर्डर बल्लेबाज़
स्कूल परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, मुंबई
कॉलेज पिल्‍लई कॉलेज ऑफ आटर्स
शिक्षा ग्रेज्युएट
पेशा क्रिकेटर
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
जाति यादव
नेट वर्थ 60 करोड़ रुपए

Suryakumar Yadav Wife And Family(सूर्यकुमार यादव वाइफ और फैमिली)

Suryakumar Yadav Net Worth : क्रिकेटर सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं. उनका गांव हथौड़ा है, जो कि सैदपुर तहसील में आता है. आज भी उनके परिवार के लोग इसी गांव में रहते हैं. उनके पिता अशोक कुमार यादव, मुंबई में भाभा अटानमिक रिसर्च सेंटर में इंजीनियर थे, वहीं उनके दादाजी विक्रमा यादव सीआरपीएफ में इंस्‍पेक्‍टर रहे है. पिता के मुंबई में होने के कारण सूर्यकुमार की पढ़ाई-लिखाई भी मुंबई से हुई थी ,यहां के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा हुई. इसके बाद पिल्‍लई कॉलेज ऑफ आटर्स, कॉमर्स एंड साइंस से उन्‍होंने बीकॉम किया. खास बात यह है कि सूर्या ने जब क्रिकेट सीखना शुरू किया, तो उनके शुरूआती कोच उनके चाचा विनोद यादव रहे. बाद में उन्‍होंने दूसरे कोचों से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।

भारतीय क्रिकेटर तथा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम देविशा शेट्टी है जो पहले एक जिम ट्रेनर थी ।

David Warner Net Worth

Suryakumar Yadav Girlfriend(सूर्यकुमार यादव गर्लफ्रेंड) 

भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के गर्लफ्रेंड की बात करें तो उनके गर्लफ्रेंड की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है ।

Hardik Pandya Net Worth

Suryakumar Yadav Education Qualification(सूर्यकुमार यादव एजुकेशन क्वालीफिकेशन)

Suryakumar Yadav Net Worth : सूर्यकुमार यादव ने अपनी स्कूली शिक्षा एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से पूरी की है. उन्होंने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इस कॉलेज से उन्होंने बीकॉम की है. उनके पिता अशोक कुमार यादव BARC में इंजीनियर हैं । उन्हें बचपन से ही क्रिकेट और बैडमिंटन का शौक था. लेकिन एक दिन उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट या बैडमिंटन में से किसी एक को चुनने के लिए कहा इसके बाद सूर्यकुमार ने क्रिकेट को चुना।

Suryakumar Yadav Height(सूर्यकुमार यादव की ऊंचाई)

भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की हाइट की बात करें तो उनकी हाइट 5 फुट 11 इंच है ।

Suryakumar Yadav Early Life(सूर्यकुमार यादव का शुरुआती जीवन)

Suryakumar Yadav Net Worth : सूर्यकुमार यादव को 10 साल की उम्र में उनके पिता ने चेंबुर में बीएआरसी कॉलनी में क्रिकेट खेलने के लिए नामांकित करा दिया. 12 साल की उम्र में वह एल्फ वेंगसरकर अकादमी गए, जहां उन्हें पूर्व भारतीय महान दिलीप वेंगसरकर से खेल की बारिकियां सीखने का अवसर मिला. बाद में सूर्यकुमार ने जिमखाना क्रिकेट क्लब में क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया. मुंबई में, उन्होंने पारसी जिमखाना, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड टीम, शिवाजी पार्क जिमखाना और दादर यूनियन क्लब के लिए क्लब क्रिकेट खेला।

Suryakumar Yadav Carrier And Records (सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड)

Suryakumar Yadav Net Worth : भारतीय क्रिकेटर तथा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तथा वर्तमान में भी भारत की नेशनल टीम में हैं, तथा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं तथा उनका क्रिकेट टीम करियर कुछ इस प्रकार रहा है। ……

Test (टेस्ट) 

सूर्यकुमार यादव के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी 2023 नागपुर में किया था. इस दौरान खेले गए एक मैच मैच में सिर्फ 8 रन ही बना सके।

ODI (वनडे)

सूर्यकुमार यादव के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए वनडे डेब्यू 18 जुलाई 2023 में श्री लंका के खिलाफ कोलंबो में किया।अभी तक खेले 37 मैचों में 773 रन बनाये है।

T-20i (T20 इंटरनेशनल)

सूर्यकुमार यादव के T20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए पहला T20 इंटरनेशनल  डेब्यू 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में किया। अभी तक खेले 60 मैचो में 2141 रन बनाए है।

FC (फर्स्ट क्लास) 

सूर्यकुमार यादव के घरेलू फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने  मुंबई की ओर से दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली में 15 दिसंबर 2010 को अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया तथा अपने खेले गए से 82 फर्स्ट क्लास मैच में 5628 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 14 शतक तथा 29 अर्धशतक लगाए हैं जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 200 रन है ।

List-A (लिस्ट ए)

सूर्यकुमार यादव के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने मुंबई  की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ  अहमदाबाद में 11 फरवरी 2010 को अपना लिस्ट ए डेब्यू किया तथा अपने करियर में खेले गए  27 लिस्ट ए  मैच में उन्होंने 3627 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 3 शतक तथा 21अर्धशतक लगाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 134 रन है।

T-20s (घरेलू T20 मैच) 

सूर्यकुमार यादव के घरेलू T20 करियर की बात करें तो उन्होंने मुंबई की ओर से हैदराबाद के खिलाफ13 मार्च 2010 को  इंदौर में अपना घरेलू T20 डेब्यू किया तथा अब तक खेले गए 52 घरेलू T20 माचो में उन्होंने7314 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 6 शतक और 49 अर्ध शतक लगाए हैं तथा उनका बेस्ट स्कोर 117 रन है।

 IPL(इंडियन प्रीमियर लीग) 

सूर्यकुमार यादव के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 6 अप्रैल 2012 को मुंबई इंडियंस की ओर से  पुणे वारियर के खिलाफ खेलते हुए वानखेडे स्टेडियम में अपना आईपीएल डेब्यु किया तथा अपने करियर में खेले गए अभी तक मैच में 3594 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट 103 रन है।

Surya Kumar Yadav Record (सूर्यकुमार यादव रिकॉर्ड)

Suryakumar Yadav Net Worth : सूर्यकुमार यादव के क्रिकेटिंग रिकॉर्ड की बात कर तो उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार है। ….

सूर्यकुमार यादव दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका T20I में 180 से अधिक का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है।

SKY अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

सूर्यकुमार यादव 6 नवंबर, 2022 को एक कैलेंडर वर्ष में 1000 T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय बने।

30 अक्टूबर 2022 को, सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजों के लिए ICC T20I रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।

नवंबर 2022 में, वह एक कैलेंडर वर्ष में टी20I में दो शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बने और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की।

सूर्यकुमार यादव T20I में शतक बनाने वाले केवल 5वें भारतीय खिलाड़ी हैं और चौथे या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए इस आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल दूसरे हैं। अक्टूबर 2022 में, वह टी20आई में 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।

सूर्यकुमार केएल राहुल के दूसरे सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Suryakumar Yadav Age(सूर्यकुमार यादव की उम्र)

Suryakumar Yadav Net Worth : क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की उम्र की बात कर तो अभी उम्र 33 वर्ष है ।

Suryakumar Yadav Net worth(सूर्यकुमार यादव की नेट वर्थ)

Suryakumar Yadav Net Worth : क्रिकेटर तथा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी नेट वर्थ 2024 के अनुसार लगभग 60 करोड रुपए है ।

Suryakumar Yadav Brand Endorsement(सूर्यकुमार यादव ब्रांड एंडोर्समेंट)

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो सूर्यकुमार यादव निम्न ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। ..

Brand Category Role
Maximum Sportswear Brand Ambassador
Fanta Soft Drink Brand Ambassador
Puma Sportswear Brand Ambassador
Dainik Bhaskar Newspaper Brand Ambassador

Suryakumar Yadav Interesting Facts(सूर्यकुमार यादव इंटरेस्टिंग फेक्टस)

Suryakumar Yadav Net Worth : क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं ।

सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 में मुंबई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था, वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं ।

बचपन में सूर्यकुमार को दो खेलों क्रिकेट और बैडमिंटन में रुचि थी ।

सूर्यकुमार यादव ने 2010 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 89 गेंदों पर 73 रन बनाए थे ।

पीएल में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से मैच खेले हैं ।

सूर्यकुमार यादव ने जब 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया तब वह 30 वर्ष के थे ।

सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों ओर बड़े-बड़े शॉट्स मारने में माहिर है, जिस वजह से उन्हें मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है ।

सूर्यकुमार यादव नंबर 4 या उससे नीचे स्थान पर खेलते हुए तीन टी20 शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं ।

सूर्यकुमार को शरीर पर टैटू गुदवाना बहुत पसंद है. इसमें दाहिने कंधे पर उनके माता-पिता की छवि शामिल है ।

सूर्यकुमार यादव के पास ओरियो और पाब्लो नाम के दो कुत्ते हैं।

सूर्यकुमार अपनी पहली 6 वनडे पारियों में 30 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Suryakumar Yadav Cast(सूर्यकुमार यादव जाति) 

सूर्यकुमार यादव की जाति की बात करे तो वो उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी है ,और यादव जाति से आते है।

Suryakumar Yadav Car Collection(सूर्यकुमार यादव का कार कलेक्शन)

Suryakumar Yadav Net Worth : क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के पास कार के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास निम्न गाड़ियां उपलब्ध है….

कार मॉडल कीमत
मर्सिडीज-बेंज जीएलई कूप 2.15 करोड़ रुपये
रेंज रोवर वेलार 90 लाख रुपये
ऑडी A6 60 लाख रुपये
निसान जोंगा 15 लाख रुपये
मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 400डी 1.29 करोड़ रुपये
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 530डी एम स्पोर्ट 74.49 लाख रुपये
हुंडई आई 20 11.88 लाख रुपये
फॉर्च्यूनर 50.74 लाख रुपये

Suryakumar Yadav Hobbies(सूर्यकुमार यादव की हॉबीज)

Suryakumar Yadav Net Worth : भारत के क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की हॉबीज की बात करें तो उन्हें यात्रा करना और संगीत सुनना बहुत पसंद है। साथ ही फिटनेस का बहुत धयान रखते है।

Suryakumar Yadav Social Media Accounts(सूर्यकुमार यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स)

Suryakumar Yadav Net Worth : क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव  के सोशल मीडिया अकाउंट से बात करें तो वह इस प्रकार हैं…

प्लेटफ़ॉर्म लिंक
Instagram क्लिक
Facebook क्लिक
Twitter क्लिक
Wikipedia क्लिक

Conclusion(निष्कर्ष)

हम इस पोस्ट के माध्यम से भारत के बल्लेबाज जिन्होंने अपनी तेज बल्लेबाजी के दम पर पूरे देश में क्रिकेट में अपना नाम कमाने वाले सूर्यकुमार यादव के जीवन परिचय और Suryakumar Yadav Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अगर अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन कौन कर ले ।

FAQ

Q . सूर्यकुमार यादव  के पिताजी का क्या नाम है ?

A . अशोक कुमार यादव

Q . सूर्यकुमार यादव  की वाइफ का क्या नाम है ?

A .  देविशा शेट्टी

Q .सूर्यकुमार यादव की उम्र क्या है ?

A . 33 साल

Q .सूर्यकुमार यादव  की माता का नाम क्या है ?

A . स्वप्ना यादव

Q .सूर्यकुमार यादव  की नेट वर्थ क्या है ?

A . 60 करोड रुपए

Q .सूर्यकुमार यादव  कहां के रहने वाले हैं ?

A . मुंबई, महाराष्ट्र

Q .आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव  कौन सी टीम में शामिल है?

A .मुंबई इंडियंस

Thanks for reading  Suryakumar Yadav Net Worth

Follow – @jhalkobharat.com

1 thought on “Suryakumar Yadav Net Worth,Biography,Wife,Father,Mother |सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय”

Leave a comment

Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down? 10 Surprising Facts About Fruit and Vegetable Supplements That Will Amaze You