Arshdeep Singh Net Worth: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जिन्होंने अपने प्रदर्शन से तथा अपनी स्विंग गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है तथा आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल मैच में भी बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है और इसी तेज गेंदबाजी के दम पर उन्हें हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में फिर से शामिल किया गया है आईए जानते हैं Arshdeep Singh Net Worth और उनके जीवन परिचय के बारे में……..
Arshdeep Singh Biography(अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय)
प्रकार | जानकारी |
---|---|
पूरा नाम | Arshdeep Singh |
उपनाम | अर्शदीप |
जन्म | 5 फरवरी 1999 |
जन्म स्थान | गुना, मध्य प्रदेश |
उम्र | 25 साल |
हाइट | 191 सेंटीमीटर |
जर्सी नंबर | 02 |
पिता | दर्शन सिंह |
माता | बलजीत कौर |
भाई | आकाशदीप सिंह |
बहन | गुरनिल कौर |
बेटिंग शैली | बाये हाथ के बल्लेबाज |
बोलिंग शैली | बाये हाथ के तेज गेंदबाज |
टीम में भूमिका | तेज बॉलर |
स्कूल | गुरु नानक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ |
कॉलेज | एमडी कॉलेज चंडीगढ़ |
शिक्षा | बीए |
पेशा | क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | सिख |
जाति | NA |
कोच | जसवंत राय |
नेट वर्थ | लगभग 20 करोड़ रुपए |
Arshdeep Singh Wife And Family (अर्शदीप सिंह वाइफ और फैमिली)
- Arshdeep Singh Net Worth : भारतीय टीम के क्रिकेटर तथा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की फैमिली की बात करें तो उनका जन्म 5 फरवरी 1999 को गुना मध्य प्रदेश में हुआ ,उनके पिताजी का नाम दर्शन सिंह जो डीसीएम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी है तथा उनके माता जी का नाम बलजीत कौर है जो एक ग्रहणी है उनके बड़े भाई का नाम आकाशदीप सिंह है जो कनाडा में रहता है तथा उनके एक बहन भी है जिसका नाम गुरलीन कौर है तथा वे पंजाब केखरार के रहने वाले हैं ।
- भारतीय टीम के क्रिकेटर तथा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वाइफ की बात करें तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है ।
Arshdeep Singh Girlfriend (अर्शदीप सिंह गर्लफ्रेंड)
- क्रिकेटर तथा भारत के तेज गेंदबाज के अर्शदीप सिंह के गर्लफ्रेंड की बात करें तो उनके गर्लफ्रेंड की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है ।
Arshdeep Singh Education Qualification(अर्शदीप सिंह एजुकेशन क्वालीफिकेशन)
- Arshdeep Singh Net Worth : क्रिकेटर तथा भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो उन्होंने एमडी कॉलेज चंडीगढ़ से स्नातक की डिग्री हासिल की है तथा गुरु नानक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से अपने स्कूल के पढ़ाई पूरी की है तथा को जसवंत राय से क्रिकेट सीखा।
Arshdeep Singh Height (अर्शदीप सिंह की ऊंचाई)
- भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की फाइट की बात करें तो उनकी हाइट 191 सेंटीमीटर है अर्थात 6 फीट है ।
Arshdeep Singh Early Life(अर्शदीप सिंह का शुरुआती जीवन की जीवन)
- Arshdeep Singh Net Worth : भारतीय तेज गेंदबाजअर्शदीप सिंह के शुरुआती जीवन की बात करें तो उन्होंने 2012 में 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तथा शुरुआत में उन्होंने पड़ोस के लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलना शुरू किया था तथा 2015 में जसवंत राय की क्रिकेट अकादमी में शामिल हो गए तथा वहां से प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया ।
- अर्शदीप सिंह ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में चंडीगढ़ और पंजाब दोनों को क्रिकेट टीमों का प्रतिनिधित्व किया तथा उन्होंने विन माखन ट्रॉफी में पंजाब के लिए 13 विकेट और 2017 में डीपी आजाद ट्रॉफी में पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट वनडे चैंपियनशिप में चंडीगढ़ के लिए 5 मैच में 19 विकेट झटके तथा 10 नवंबर 2017 को कुआलालंपुर में मलेशिया के खिलाफ एसीसी अंदर-19 एशिया कप 2017 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय युवा क्रिकेट में डेब्यू किया तथा अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया ।
- बाद मेंअर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अंदर-19 वर्ल्ड कप खेला जो न्यूजीलैंड में आयोजित हुआ तथा भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता ।
Arshdeep Singh Cricket Carrier And Records (अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड )
Arshdeep Singh Net Worth : भारतीय क्रिकेटर तथा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तथा वर्तमान में भी भारत की नेशनल टीम तथा आईपीएल में पंजाब किंग की ओर से खेलते हैं तथा उनका क्रिकेट टीम करियर कुछ इस प्रकार रहा है। ……
Test (टेस्ट)
- अर्शदीप सिंह के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने बात के लिए अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है तथा उन्होंने एक भी टेस्ट मैच भारत के लिए नहीं खेला है ।
ODI (वनडे)
- अर्शदीप सिंह के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में अपना वनडे डेब्यू किया तथा अपने करियर में खेले गए 6 मैच में 10 विकेट लिए हैं जिसमें उनका बेस्ट 5/ 37 है और अभी तक उन्होंने अपने करियर में 34 रन बनाए हैं ।
T-20i (T20 इंटरनेशनल)
- अर्शदीप सिंह के T20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 7 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ साउथ हाइमटाइन में अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया तथा अपने करियर में खेले गए 44, T20 मैच में 62 विकेट लिए हैं जिनमें उनका बेस्ट 37 रन देकर चार विकेट है तथा उन्होंने अपने करियर में 34 रन भी बनाए हैं
FC (फर्स्ट क्लास)
- अर्शदीप सिंह के घरेलू फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने पंजाब की ओर से विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए नागपुर में 25 दिसंबर 2019 को अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया तथा अपने खेले गए 16 फर्स्ट क्लास मैच में 49 विकेट लिए हैं तथा 191 रन बनाए हैं ।
List-A (लिस्ट ए)
- अर्शदीप सिंह के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने पंजाब की ओर से खेलते हुए हिमाचल के खिलाफअलूर में 19 सितंबर 2018 को अपना लिस्ट ए डेब्यू किया तथा अपने करियर में खेले गए 23 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 31 विकेट लिए हैं तथा 51 रन बनाए हैं ।
T-20s (घरेलू T20 मैच)
- अर्शदीप सिंह के घरेलू T20 करियर की बात करें तो उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 अप्रैल 2019 को मोहाली में अपना घरेलू T20 डेब्यू किया तथा अब तक खेले गए 130 घरेलू T20 माचो में उन्होंने 161 विकेट लिए हैं तथा 73 रन बनाए हैं ।
IPL(इंडियन प्रीमियर लीग)
- अर्शदीप सिंह के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 16 अप्रैल 2019 को किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए मोहाली में अपना आईपीएल डेब्यु किया तथा अपने करियर में खेले गए अभी तक तरह से आईपीएल माचो में 73 विकेट लिए हैं तथा अभी तक उन्होंने अपने आईपीएल के डेट में 29 रन बनाए हैं ।
Arshdeep Singh Record (अर्शदीप सिंह रिकॉर्ड)
Arshdeep Singh Net Worth :अर्शदीप सिंह के क्रिकेटिंग रिकॉर्ड की बात कर तो उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार है। ….
- अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 33 पारियों में हासिल की थी.
- अर्शदीप 33 विकेट के साथ एक कलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें खिलाड़ी हैं.
- वह अपने डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
- अर्शदीप के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 3.5 ओवर में 66 रन दिए थे.
- T20I में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज.
- T20I में पारी के 20वें ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज.
Arshdeep Singh Age(अर्शदीप सिंह की उम्र)
- Arshdeep Singh Net Worth : क्रिकेटरअर्शदीप सिंह की उम्र की बात कर तो अभी उम्र 25 वर्ष है ।
Arshdeep Singh Net worth(अर्शदीप सिंह की नेट वर्थ)
Arshdeep Singh Net Worth :क्रिकेटर तथा भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप आर्चर के नेट वर्थ की बात करें तो तो उनकी नेट वर्थ 2024 के अनुसार लगभग 20 करोड रुपए है । तथा उनकी सैलरी कुछ इस प्रकार है। ..
प्रकार | राशि |
---|---|
भारतीय क्रिकेट बोर्ड | 1 करोड रुपए |
आईपीएल सैलरी | 4.4 करोड रुपए |
Arshdeep Singh Interesting Facts(अर्शदीप सिंह इंटरेस्टिंग फेक्टस)
Arshdeep Singh Net Worth : क्रिकेटरअर्शदीप सिंह के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं।
- अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को मध्य प्रदेश के गुना के एक सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता दर्शन सिंह डीसीएम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी हैं.
- अर्शदीप ने 13 साल की उम्र में अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
- अर्शदीप ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों में चंडीगढ़ और पंजाब क्रिकेट टीमों का प्रतिनिधित्व किया है.
- उन्होंने डीपी आज़ाद ट्रॉफी के लिए पंजाब इंटर-डिस्ट्रिक्ट वनडे चैंपियनशिप में चंडीगढ़ के लिए 5 मैचों में 19 विकेट लिए थे.
- 2017 के अंत में, अर्शदीप ने चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया रेड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 7 विकेट लिए थे. जिसके बाद उन्हें 2018 अंडर-19 विश्व कप टीम में चुना गया था.
- 2018 अंडर-19 विश्व कप में उन्होंने लगातार 143 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको प्रभावित किया.
- अर्शदीप सिंह ने 7 जुलाई 2022 को यूके के साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने पहला ओवर मेडन डाला और वह डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए.
- अर्शदीप सिंह को 2019 आईपीएल सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने खरीदा था.
- 4 सितंबर 2022 को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ डेथ ओवरों में एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, क्योंकि भारत वह मैच हार गया था.
- 25 दिसंबर 2022 को अर्शदीप सिंह ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.
Arshdeep Singh Car Collection(अर्शदीप सिंह का कार कलेक्शन)
Arshdeep Singh Net Worth : क्रिकेटर अर्शदीप सिंहके पास कार के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास निम्न गाड़ियां उपलब्ध है….
- टोयोटा फॉर्च्यूनर 40 लख रुपए
- मारुति सुजुकी ब्रेजा 8.4 लाख
Arshdeep Singh Hobbies(अर्शदीप सिंह की हॉबीज)
- Arshdeep Singh Net Worth : भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हॉबीज की बात करें तो उन्हें यात्रा करना और संगीत सुनना बहुत पसंद है ।
Arshdeep Singh Social Media Accounts(अर्शदीप सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स)
Arshdeep Singh Net Worth : क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से बात करें तो वह इस प्रकार हैं…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म | लिंक |
---|---|
क्लिक | |
क्लिक | |
क्लिक | |
Wikipedia | क्लिक |
Conclusion(निष्कर्ष)
हम इस पोस्ट के माध्यम से भारत के तेज गेंदबाज जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम कमाने वाले अर्शदीप सिंह के जीवन परिचय और Arshdeep Singh Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अगर अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन कौन कर ले ।
FAQ
Q . अर्शदीप सिंह के पिताजी का क्या नाम है ?
A . दर्शन सिंह
Q . अर्शदीप सिंह की वाइफ का क्या नाम है ?
A . अनमैरिड
Q . अर्शदीप सिंह की उम्र क्या है ?
A . 25 साल
Q . अर्शदीप सिंह की माता का नाम क्या है ?
A . बलजीत कौर
Q .अर्शदीप सिंह की नेट वर्थ क्या है ?
A .लगभग 20 करोड रुपए
Q .अर्शदीप सिंह कहां के रहने वाले हैं ?
A . खरार पंजाब
Q .आईपीएल 2024 में अर्शदीप सिंह कौन सी टीम में शामिल है?
A . पंजाब किंगस
Thanks for reading Arshdeep Singh Net Worth
Follow – @jhalkobharat.com
1 thought on “Arshdeep Singh Net Worth,Biography,Wife,Father,Mother|अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय”