Udhayanidhi Stalin Net Worth, Biography, Father,Mother, Wife,2024 । उधयनिधि स्टालीन का जीवन परिचय

Udhayanidhi Stalin Net Worth : तमिलनाडु की स्थानीय पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के युवा नेता ओर साउथ फिल्मो के पूर्व अभिनेता तथा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री  एमके स्टालीन के बेटे उधयनिधि स्टालीन जोतमिलनाडु सरकार मे युवा कल्याण ओर खेल मंत्री है तथा चेपॉक – थिरूवल्लुकेनी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक है तो आईए जानते हैं Udhayanidhi Stalin Net Worth और उनके जीवन परिचय के बारे में…….

Udhayanidhi Stalin Biography ( उधयनिधि स्टालीन का बेसिक जीवन परिचय )

नाम Udhayanidhi Stalin
निक नाम उधयनिधि
जन्म दिनांक 27 नवंबर 1977
उम्र 46
जन्म स्थान अल्वार्पेट, चेन्नई, तमिलनाडु
हाईट 172 सेंटीमीटर
प्रोफेशन राजनेता, पूर्व अभिनेता
पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
मदर श्रीमती दुर्गा स्टालीन
फादर श्रीमान एमके स्टालीन
वैवाहिक स्थिति मैरिड
वाइफ श्रीमती किरुथिगा उदयनिधि
वाइफ प्रोफेशन फ़िल्म डायरेक्टऱ
चिल्ड्रन एक बेटा, एक बेटी
पुत्र इंबानिधि
पुत्री तन्मया
धर्म नास्तिक
जाति NA
शिक्षा B. Sc
नागरिकता भारतीय
मोबाइल नम्बर NA
नेट वर्थ 29.07 करोड़

 

Udhayanidhi Stalin Wife And Family ( उदयनिधि स्टालीन वाइफ एंड फैमिली )

  • Udhayanidhi Stalin Net Worth: तमिलनाडु की स्थानीय पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के युवा नेता तथा तमिलनाडु सरकार मे युवा कल्याण तथा खेल मंत्री के रूप मे कार्यरत उधयनिधि स्टालीन का जन्म 27 नवंबर 1977 को तमिलनाडु के चेन्नई के अल्वार्पेट मे हुआ ओर उनके पिताजी का नाम एमके स्टालीन है जो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री है तथा उनकी माता जी का नाम दुर्गा स्टालीन है।
  • तमिलनाडु के युवा कल्याण ओर खेल मंत्री तथा तमिल इंडस्ट्री के पूर्व अभिनेता उधयनिधि स्टालीन की वाइफ की बात करे तो उनकी वाइफ का नाम किरुथिगा उदयनिधि है जो तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री मे एक फ़िल्म डायरेक्टऱ है ओर इनकी शादी साल 2002 मे हुई थी। इनके दो बच्चे है जिसमे बेटे का नाम इंबानिधि ओर बेटी का नाम तन्मया है।

Udhayanidhi Stalin Net Worth ( उधयनिधि स्टालीन नेट वर्थ )

  • Udhayanidhi Stalin Net Worth : तमिलनाडु की स्थानीय पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के युवा नेता ओर तमिलनाडु के युवा कल्याण ओर खेल मंत्री उधयनिधि स्टालीन के नेट वर्थ की बात करें तो तमिलनाड़ु के 2021 के विधानसभा चुनावों के अनुसार इनकी नेटवर्थ 29.07 करोड रुपए है ।
प्रकार राशि
नेट वर्थ 29.07 करोड़
संपत्ति 29.06 करोड़
ऋण 1.35 लाख

Udhayanidhi Stalin Education Qualification  ( उदयनिधि स्टालीन एजुकेशन क्वालीफिकेशन )

  • Udhayanidhi Stalin Net Worth : तमिलनाडु के युवा कल्याण ओर खेल मंत्री उदयनिधि स्टालीन के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करे तो इन्होने 1997 मे कॉमर्स सब्जेक्ट से लोयोला कॉलेज, चेन्नई से स्नातक की डिग्री हासिल की।
  • उदयनिधि स्टालीन ने 1977 मे ही विजुअल कम्युकेशन की डिग्री हासिल की।
  • उदयनिधि स्टालीन ने डॉन बोसको स्कूल से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की ।

Udhayanidhi Stalin Car Collection ( उधयनिधि स्टालीन कलेक्शन )

Udhayanidhi Stalin Net Worth : तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन राजनेता के साथ-साथ एक पूर्व अभिनेता भी हैं तथा उनके पास एक से बढ़कर एक लक्जरी गाड़ियां उपलब्ध है और वह गाड़ियां इस प्रकार हैं……………

वाहन मॉडल
रेंज रोवर स्पोर्ट्स
रेंज रोवर वोग SE
लैंड रोवर फ्रीलैंडर HSE
टोयोटा लैंड क्रूजर Prado VXL
टोयटा इनोवा 2.5 V
टोयटा इनोवा Crysta 2.4 ZX
वॉल्वो XC60
ऑडी Q7
मर्सिडीज़-बेंज GLE 250D
हमर H3

 

Udhayanidhi Stalin Acting Carrier And Movies(उधयनिधि स्टालीन एक्टिंग करियर और फिल्में )

  • Udhayanidhi Stalin Net Worth : उधयानिधि स्टॅलिन अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत रेड जॉइंट मूवी प्रोडक्शन हाउस के साथ एक डायरेक्टर के रूप में” कुरुवि “मूवी से की।
  • उधयनिधि स्टालीन ने एक अभिनेता के रूप में 2012 में तमिल मूवी “ओरु काल ओरु कन्नड़ी “से की ओर बेस्ट मेल डेब्यू का फ़िल्म फेयर पुरस्कार जीता।
Read more :-Gaurav Bhatia BJP Net Worth

Udhayanidhi Stalin Movies( उधयानिधि स्टालीन की फिल्में)

साल फिल्में
2008 कुरुवी
2012 ओरु काल ओरु कन्नड़ी, ओके ओके, निरुपरवाई
2013 वँककम चेन्नई
2014 इधु कठिर्वेलन काढला
2015 सीनूगाडी लव स्टोरी, नींबेन्दा
2016 मैनिथान, गेठू
2017 इप्पूदाई वेलम, पेधुवगवा इन मानसु टेंगम, स्वर्णम इररुका ब्याम्मिन
2018 नीमीर
2019 कन्ने कळमाने
2020 कालागा थलाईवन, नींजूकु नीढ़ी
2023 न्याकुडू, मामाननाम, कन्नई नाबाथे

 

Udhayanidhi Stalin Politics Career ( उदयनिधि स्टालीन का राजनीतिक कैरियर )

  • Udhayanidhi Stalin Net Worth : तमिलनाडु की स्थानीय पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के युवा नेता तथा पूर्व अभिनेता उधयनिधि स्टालीन के राजनैतिक करियर की बात करे तो इनका राजनैतिक करियर 4 जुलाई 2019 को को शुरू हुआ, 4 जुलाई 2019 को स्टालीन को DMK पार्टी के यूथ विंग का सचिव बनाया गया ओर उधयनिधि ने 2019 के लोकसभा चुनावों मे अपनी पार्टी का जमकर प्रचार किया।
  • उधयनिधि स्टालीन को तमिलनाडु के 2021 के विधानसभा चुनावों मे चेपॉक – थिरूवलुकेनी विधानसभा सीट से टिकट दिया ओर इन्होने PMK पार्टी की कस्साली AVA को 70 हजार से ज्यादा वोटो से हराकर अपनी पहली चुनावी जीत हासिल की।
  • उधयनिधि स्टालीन 14 सितंबर 2022 को अपने पिताजी स्टालीन वाली तमिलनाडु सरकार मे युवा कल्याण ओर खेल मंत्री बनाया गया।
  • उधयनिधि स्टालीन वर्तमान मे युवा कल्याण ओर खेल मंत्री के साथ साथ विशेष कार्य क्रियान्वयन मंत्री भी है।

Udhayanidhi Stalin Interesting Facts And Information ( उदयनिधि स्टालीन इंटरेस्टिंग फैक्ट एंड इनफॉरमेशन)

Udhayanidhi Stalin Net Worth : तमिलनाडु सरकार मे युवा कल्याण और खेल मंत्री उधयनिधि स्टालीन के इंटरेस्टिंग फैक्ट एंड इनफार्मेशन की बात करें तो वह इस प्रकार हैं……

  • उधयनिधि स्टालीन तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय  एम करुणानिधि के पोते हैं।
  •  उधयानिधि स्टालीन राजनीति में आने से पहले एक सफल अभिनेता भी रह चुके हैं तथा उन्हें बहुत सी अच्छी फिल्में भी दी हैं और वे तमिल इंडस्ट्री के अभिनेता है।
  •  उदयनिधि स्टालिन ने 1977 मे चेन्नई की प्रसिद्ध कॉलेज लोयोला कॉलेज चेन्नई से कॉमर्स से स्नातक की डिग्री हासिल की।
  •  उधयनिधि स्टालीन तमिलनाडु के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं।
  •  उदयनिधि स्टालीन ने 2002 में तमिल फिल्म की डायरेक्टर किरुथिगा उधयनिधि से शादी की।
  •  उधयनिधि स्टालीन ने 2008 में डायरेक्टर के रूप में तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा तथा उनकी पहली फिल्म डायरेक्टर के रूप में” कुरुवि” थी।
  •  उधयनिधि स्टालीन ने 2012 मे तमिल मूवी” ओरु काल ओरु कन्नड़ी ” मैं अभिनेता के रूप में पहली बार नजर आए तथा इसमें अभिनेत्री के रूप में हसीका मोटवानी थी।
  •  उधयनिधि स्टालीन को तमिल मूवी ” ओरु काल ओरु कन्नड़ी ” के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्म मेल अभिनेता का फिल्म्सफेयर अवार्ड मिला।
  •  उदयनिधि स्टालीन ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 2019 में की ।
  •  उधयनिधि स्टालीन ने अपना पहला चुनाव तमिलनाडु के 2021 के विधानसभा चुनाव मे लड़ा जिसमें उन्होंने प्रतिद्वंद्वी पार्टी की नेता को 70000 से अधिक वोटो से हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं।
  •  उधयनिधि स्टालीन को तमिलनाडु सरकार में अपने पिताजी एमके स्टालिन की अगवानी वाली सरकार में युवा कल्याण और खेल मंत्री बनाया गया।
  • उदयनिधि स्टालीन वर्तमान में युवा कल्याण खेल मंत्री के साथ-साथ विशेष कार्य क्रियान्वयन मंत्री भी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए डीएमके की पार्टी के स्टार प्रचारक भी है।
Read more :-Dhruv Rathee Net Worth

Udhayanidhi Stalin Social Media Accounts ( उधयनिधि स्टालीन सोशल मीडिया अकाउंट्स )

Udhayanidhi Stalin Net Worth : तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण में खेल मंत्री उधयनिधि स्टालीन के सोशल मीडिया अकाउंट कुछ इस प्रकार हैं …….

सोशल मीडिया लिंक
फेसबुक Clicks
इंस्टाग्राम Clicks
ट्विटर Clicks
विकिपीडिया Clicks
क्वोरा Clicks

 

Conclusion ( निष्कर्ष)

इस पोस्ट के माध्यम से हम तमिलनाडु की स्थानीय पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम युवा नेता तथा तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण तथा खेल मंत्री उधयनिधि स्टालीन के जीवन परिचय तथा उनके Udhayanidhi Stalin Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

FAQ

Q.1.उधयनिधि स्टालीन के पिताजी का क्या नाम है?

A. श्रीमान एमके स्टालिन

Q.2 उधयनिधि स्टालीन के पत्नी का क्या नाम है?

A. श्रीमती किरुथिगा उधयनिधि

Q.3 उधयनिधि स्टालीन की उम्र क्या है?

A. 46 साल

Q.4 उधयनिधि स्टालीन ने अपना पहला चुनाव कब जीता?

A. 2021 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

Q.6 उधयनिधि स्टालीन की माता जी का क्या नाम है?

A. श्रीमती दुर्गा स्टालिन

Q.7 उधयनिधि स्टालीन ने अपना पहला विधानसभा चुनाव कब लड़ा?

A. 2021 मे

Q.8 उधयनिधि स्टालीन वर्तमान में स्टालीन सरकार में किस पद पर नियुक्त है?

A. युवा कल्याण एवं खेल मंत्री के रूप में

Q.9 उधयनिधि स्टालीन कहां के रहने वाले हैं?

A.अल्वार्पेट, चेन्नई, तमिलनाडु

Q.10 उधयनिधि स्टालीन ने अपना पहला विधानसभा चुनाव कितने वोटोसे जीता?

A. 70 हजार से ज्यादा वोटो से

Q.11 उधयनिधि स्टालीन के की पहली मूवी का क्या नाम था?

A. कुरुवि निर्माता के रूप में

Thanks for reading Udhayanidhi Stalin Net Worth

Follow – @jhalkobharat.com

 

2 thoughts on “Udhayanidhi Stalin Net Worth, Biography, Father,Mother, Wife,2024 । उधयनिधि स्टालीन का जीवन परिचय”

Leave a comment

Chhaava Movie 2024 A Must See for Film Lovers Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down?