Srikanth Bolla Net Worth, Biography ,Wife ,Father ,Mother | श्रीकांत बोल्ला  का जीवन परिचय

Srikanth Bolla Net Worth :- भारत के एकमात्र विकलांग बिजनेसमैन तथा मेसाचुसेटस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में प्रबंधन विज्ञान में पहला अंतरराष्ट्रीय दृष्टिबाधित छात्र रहने वाले श्रीकांत बोल्ला ” बोलैंट इंडस्ट्रीज” के संस्थापक है जिस पर हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता राजकुमार राव द्वारा एक बायोपिक मूवी बनाई जा रही है जिसमें राजकुमार राव श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभाएंगे तो आईए जानते हैं भारत के दृष्टि बाधित बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला के जीवन परिचय तथा Srikanth Bolla Net Worth के बारे में। ……

Srikanth Bolla Biography (श्रीकांत बोल्ला का जीवन परिचय)

पूरा नाम Srikanth Bolla
उपनाम श्रीकांत
पिता का नाम दामोदर राव
माता का नाम वेंकटम्मा
भाई का नाम NA
बहन का नाम NA
बच्चे NO
जीवनसाथी वीरा स्वाति
जन्म की तारीख 7 जुलाई 1991
आयु 33 वर्ष
कॉलेज मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
पेशा बिजनेसमैन
जन्म स्थान सीतारामपुरम, आंध्रप्रदेश
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
शौक सामाज सेवा, पढ़ाई करना

Srikanth Bolla Wife And Family (श्रीकांत बोल्ला पत्नी और फैमिली)

  • Srikanth Bolla Net Worth : भारत के दृस्टिबाधित उद्यमी श्रीकांत बोल्ला के फैमिली की बात करे तो उनके पिताजी का नाम दामोदर राव तथा उनकी माता जी का नाम वेंकटम्मा तथा वे आंध्रप्रदेश के सीतारामपुरम रहने वाले है |
  • श्रीकांत बोल्ला के वाइफ की बात करें तो उनकी वाइफ का नाम वीरा स्वाति है तथा उनकी शादी साल 28 अप्रैल 2022 में हुई ।

Srikanth Bolla Education Qualification (श्रीकांत बोल्ला एजुकेशन क्वालीफिकेशन)

  • Srikanth Bolla Net Worth :श्रीकांत बोल्ला के एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो वह शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत ही अव्वल छात्र रहे हैं तथा उन्होंने 12th क्लास में विज्ञान वर्ग में 98% अंक हासिल किए थे ।
  • श्रीकांत बोल्ला ने मेसाचुसेटस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की तथा वह पहले अंतरराष्ट्रीय दृष्टि बाधित विकलांग साइंस के छात्र बने ।

Srikanth Bolla Early Life (श्रीकांत बोल्ला का शुरुआती जीवन की जीवन)

  • Srikanth Bolla Net Worth :  श्रीकांत बोल्ला की शुरुआती जीवन की बात करें तो उनके शुरुआती जीवन बहुत ही कठिनाइयों भरा रहा तथा इनका जन्म सन 1992 में एक किसान परिवार में हुआ और दृष्टि बाधित होने के कारण आस पड़ोस के लोगों ने इनका बहुत मजाक उड़ाया रहने मार देने के लिए कहा गया लेकिन उनके घर वालों ने इनका अच्छे से पालन पोषण किया और श्रीकांत बोल्ला पढ़ाई में बहुत ही अच्छे थे तथा 12th क्लास में 98% लेकर अपने घर वालों का नाम रोशन किया ।
  • और वह इंजीनियरिंग करना चाहते थे लेकिन उनकी दृष्टिबाधित होने के कारण भारत में होने किसी भी आईआईटी कॉलेज ने दाखिला नहीं दिया इसलिए उन्हें कहीं कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और उन्होंने मेसाचुसेटस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नामक कॉलेज में दाखिला लेना पड़ा और वहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके विश्व के पहले दृष्टि बाधित विज्ञान के छात्र बने ।

Srikanth Bolla Business Carrier( श्रीकांत बोल्ला का बिजनेस करियर)

Srikanth Bolla Net Worth : श्रीकांत बोल्ला के बिजनेस कैरियर की बात करें तो वह भारत के एकमात्र दृष्टि बाधित बिजनेसमैन है तथा वे बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक भी हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने सन 2012 में की , यह कंपनी विकलांग लोगों के लिए प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है ।

Srikanth Bolla Age(श्रीकांत बोल्ला  की उम्र) 

  • Srikanth Bolla Net Worth :- श्रीकांत बोल्ला  की उम्र की बात करें तो वह भी 33  साल के है ।

Srikanth Bolla Net worth(श्रीकांत बोल्ला की नेट वर्थ)

  • Srikanth Bolla Net Worth :–  श्रीकांत बोल्ला  के नेट वर्थ बात करें तो उसके पास लगभग 50  करोड रुपए के पास संपत्ति है ।

Srikanth Bolla Car Collection(श्रीकांत बोल्ला  का  कार कलेक्शन)

  • Srikanth Bolla Net Worth :- श्रीकांत बोल्ला के पास बेहतरीन कार कलेक्शन है  लेकिन इसके बारे में इंटरनेट पर कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकर उनकी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पता चलता है कि उनके पास एक फॉर्च्यूनर कार है ।

Srikanth Bolla Achievements(श्रीकांत बोल्ला की उपलब्धियां)

Srikanth Bolla Net Worth :–  श्रीकांत  बोल्ला  की उपलब्धियां की बात करें तो उन्होंने अपने जीवन में अभी तक बहुत संघर्ष का सामना किया तथा बहुत से पुरस्कार भी जीते हैं वह कुछ इस प्रकार हैं। ….

  • विशिष्ट युवा सेवा पुरस्कार
  •  न्यू जर्सी की तेलुगु फाइन आर्ट सोसाइटी द्वारा युवा उत्कृष्टता  पुरस्कार
  •  एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड 2015 में इंटर प्रायर ऑफ द ईयर
  • इसीलआईएफ मलेशिया द्वारा उभरता नेतृत्व पुरस्कार 2016
  • सीआईआई द्वारा उभरता हुआ वर्ष का उद्यमी- 2016
  •  एसएमई में उभरते विजेता- प्राइड ऑफ तेलंगाना अवार्ड 2018
  • बिजनेस लाइन यंग चेंज मेकर अवार्ड 2018
  • 93 वी भारतीय विज्ञान कांग्रेस में दूसरा स्थान
  • वन यंग वर्ल्ड द्वारा वर्ष का उद्यमी 2019
  • TV9 द्वारा नव नक्षत्र सामनाम पुरस्कार 2019
  • युवा वैश्विक नेता 2021

Srikanth Bolla Interesting Facts(श्रीकांत  बोल्ला के रोचक तथ्य)

Srikanth Bolla Net Worth :श्रीकांत बोल्ला  के इंटरेस्टिंग फैक्ट कुछ इस प्रकार हैं …..

  • श्रीकांत बोल्ला का जन्म आंध्र प्रदेश के सीतारामपुरम में हुआ ।
  • श्रीकांत बोल्ला  दसवीं के बाद साइंस लेने वाले पहले दृष्टिबाधित छात्र थे ।
  • श्रीकांत बोल्ला बोलैट फूड पैकेजिंग कंपनी के मालिक हैं ।
  • श्रीकांत बोल्ला की पत्नी का नाम वीरा स्वाति है ।
  • श्रीकांत बोल्ला  विश्व में इंजीनियरिंग करने वाले पहले विद्यार्थी हैं ।
  • श्रीकांत बोल्ला  भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ लीड इंडिया कंपनी प्रोजेक्ट में शामिल हुए ।
  •  श्रीकांत बोल्ला ने 12वीं क्लास में 98% विज्ञान वर्ग में हासिल किए थे ।
  • श्रीकांत बोल्ला ” सर्ज इंपैक्ट फाऊंडेशन ” भी चलाते हैं जो विकलांग तथा गरीब लोगों की सेवा करता है इसकी स्थापना सन 2016 में हुई ।
  • श्रीकांत बोल्ला ने भारत के लिए क्रिकेट भी खेला है ।

Srikanth Bolla Biopic(श्रीकांत बोल्ला बायोपिक)

  • Srikanth Bolla Net Worth : भारत के पहले दृष्टि बाधित बिजनेसमैन तथा विश्व के पहले इंजीनियरिंग स्टूडेंट श्रीकांत  बोल्ला पर बायोपिक बनने जा रही है जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में शामिल होंगे तथा इसकी घोषणा 10 अप्रैल 2024 को फिल्म के निर्माता द्वारा टीचर जारी करके किया गया ।
  • इस बायोपिक में भूषण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी के समर्थन वाली इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी करेंगे जो सेंड की आंख के लिए जाने जाते हैं तथा इस मूवी में राजकुमार राव केअलाया एफ , ज्योतिका और शरद केलकर भी दिखेंगे ।

Srikanth Bolla Social Media Accounts(श्रीकांत बोल्ला के सोशल मीडिया अकाउंट्स)

Srikanth Bolla Net Worth :- बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला के सोशल मीडिया अकाउंट कुछ इस प्रकार हैं ..

प्लेटफ़ॉर्म Clicks
फेसबुक Clicks
इंस्टाग्राम Clicks
ट्विटर Clicks
विकिपीडिया Clicks

Conclusion(निष्कर्ष)

इस पोस्ट के माध्यम से हम बिजनेसमैन और विश्व के पहले दृष्टिहीन साइंस स्टूडेंट जिन्होंने इंजीनियरिंग पुरी की तथा”बोलैंट इंडस्ट्रीज” के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला के जीवन परिचय तथा उनके Srikanth Bolla Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

FAQ

Q.1. श्रीकांत बोल्ला  के पिताजी का क्या नाम है?

A.  श्रीमान दामोदर राव

Q.2 श्रीकांत बोल्ला की पत्नी का क्या नाम है?

A.  श्रीमती वीरा स्वाति

Q.3 श्रीकांत बोल्ला की उम्र क्या है?

A.  33 साल

Q.4 श्रीकांत बोल्ला का जन्म कब हुआ?

A.  7 जुलाई 1991

Q.5  श्रीकांत बोल्ला की माता जी का क्या नाम है?

A. श्रीमती   वेंकटम्मा

Q.6 श्रीकांत बोल्ला और अंकिता लोखंडे की शादी कब हुई

A.  28 अप्रैल 2022 को

Q.7 श्रीकांत बोल्ला   ने किस कंपनी की स्थापना की?

A. बोलैंट इंडस्ट्रीज

Q.8 श्रीकांत बोल्ला  कहां के रहने वाले हैं?

A. सीतारामपुरम आंध्र प्रदेश

Q.9 श्रीकांत बोल्ला  पर बना रही बायोपिक में उनका रोल निभाने वाले अभिनेता का क्या नाम है  ?

A.  राजकुमार राव

Thanks for reading Srikanth Bolla Net Worth

Follow – @jhalkobharat.com

Leave a comment

Chhaava Movie 2024 A Must See for Film Lovers Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down?