David Warner Net Worth,Biography,Wife,Father,Mother। डेविड वॉर्नर का जीवन परिचय

David Warner Net Worth: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाये हाथ के सलामी बल्लेबाज जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है तथा आईपीएल के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन करके तथा बेहतरीन बल्लेबाजी करके अपना नाम सुर्खियों में लाया है तथा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है तो आईए जानते हैं  David Warner Net Worth और उनके जीवन परिचय के बारे में…

Table of Contents

David Warner Biography(डेविड वॉर्नर का जीवन परिचय)

विवरण जानकारी
पूरा नाम David Andrew Warner
निक नाम लॉयड, मारियो, बुल, कैनन, द रेवरेंड, पॉकेट साइज डायनमो
जन्म 27 अक्टूबर 1986
जन्म स्थान पैडिंगटन, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया
उम्र 37 साल
हाइट 170 सेंटीमीटर
जर्सी नंबर #31
पिता हॉवर्ड वार्नर
माता लोरेन वार्नर
भाई स्टीवन वार्नर
बहन NA
बेटिंग शैली बाएं हाथ के बल्लेबाज
बोलिंग शैली दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज
टीम में भूमिका ओपनिंग बल्लेबाज
स्कूल माट्राविल्ले पब्लिक स्कूल स्कूल, हिल्सडेल, न्यू साउथ वेल्स
कॉलेज NA
शिक्षा 12TH
पेशा क्रिकेटर
राष्ट्रीयता ऑस्ट्रेलियन
धर्म ईसाई
जाति NA
कोच व्हेन गेबर
नेट वर्थ लगभग 110 करोड़ रुपए

David Warner Wife And Family (डेविड वॉर्नर वाइफ और फैमिली)

  • David Warner Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की फैमिली की बात करें तो उनका जन्म 27 अक्टूबर 1986 को  पैडिंगटन, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में  हुआ  तथा उनके पिताजी का नाम  हॉवर्ड वार्नर  है जो एक मशीनरी शॉप में काम  करते थे तथा उनकी माता जी का नाम लॉरेन वार्नर है जो एक अस्पताल में नर्स का काम करती थी तथा उनका एक भाई है जिसका नाम स्टीवन वार्नर है तथा में वह ईसाई धर्म से बिलॉन्ग करते हैं ।
  • ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की वाइफ की बात करें तो उनकी शादी उनकी ऑस्ट्रेलिया के रहने वाली उनकी गर्लफ्रेंड कैंडिस फालज़ोन वार्नर से अप्रैल 2015 में हुई हुई तथा उनके तीन बेटियां हैं ।

Travis Head Net Worth

David Warner Girlfriend (डेविड वॉर्नर गर्लफ्रेंड) 

  • ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के गर्लफ्रेंड की बात करें तो उनके गर्लफ्रेंड नाम कैंडिस फालज़ोन वार्नर है और वर्तमान में उनकी इन दोनों की शादी हो चुकी है |

David Warner Education Qualification(डेविड वार्नर एजुकेशन क्वालीफिकेशन)

  • David Warner Net Worth :ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के एजुकेशन क्वालीफिकेशन  की बात करें  तो उन्होंने 12वीं क्लास तक की पढ़ाई की है उन्होंने अपने 12वीं  तक की पढ़ाई  माट्राविल्ले पब्लिक स्कूल स्कूल, हिल्सडेल, न्यू साउथ वेल्स से पूरी की है ।

David Warner Height (डेविड वॉर्नर की ऊंचाई)

  • ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की हाइट की बात करें तो उनकी हाइट 170 सेंटीमीटर है ।

David Warner Early Life(डेविड वॉर्नर का शुरुआती जीवन की जीवन)

  • David Warner Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के  शुरुआती जीवन की बात करें तो डेविड वार्नर एक मध्यवर्गीय परिवार से आते थे जब डेविड ने अपने पिता से कहा कि वे अपना करियर कैकेट खेल में बनाना चाहते हैं तो उनके पिता ने ऐसा करने से साफ़ इंकार कर दिया और कहा कि तुम अपनी पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान दो और एक अच्छी सी नौकरी करो लेकिन डेविड कहाँ मानने वाले थे। उन्होंने फैसला कर दिया कि वे एक क्रिकेटर ही बनेंगे। डेविड ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें पहले प्लास्टिक का बल्ला खरीद कर दिया था जिससे वे क्रिकेट खेला करते थे।
  • इसके पश्चात डेविड ने क्रिकेट सीखने के लिए क्रिकेट अकेडमी को ज्वाइन किया जहाँ इनके कोच व्हेन गेबर द्वारा इन्हें बेहतर बैट्समैन बनाया गया। डेविड ने बल्लेबाजी सीखने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की और दिन -रात एक कर दिया ताकि वे एक सफल बैट्समैन बन सके।
  • शुरुआत में ये दाएं हाथ से खेला करते थे लेकिन कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं इनके कोच द्वारा इन्हें सलाह दी गई कि आपको बाएं हाथ से खेलना चाहिए। यह बात मान कर डेविड ने बाएं हाथ से खेलने का प्रयास करते गए और आगे चलकर इन्होंने बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर अपने आप को प्रसिद्धि दिलाई। लगातार बेहतर प्रदर्शन के साथ इन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिला।

David Warner Cricket Carrier And Records (डेविड वॉर्नर का क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड)

David Warner Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने बहुत कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तथा वर्तमान में भी ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम से खेलते हैं तथा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं तथा उनका क्रिकेट टीम करियर कुछ इस प्रकार रहा है। ……

Test (टेस्ट) 

  • डेविड वॉर्नर के टेस्ट डेब्यू की बात करे तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में 1 दिसंबर 2011 को अपना टेस्ट डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए 112 मैच में 8786 रन बनाये है  और 4 विकेट भी लिए है और 3 जनवरी 2024 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया ।

ODI (वनडे)

  • डेविड वॉर्नर  के ODI डेब्यू की बात करे तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबर्ट में 18 जनवरी 2009 में अपना ODI डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए 161 मैच में 6932 रन बनाये है और  0 विकेट भी लिए है ।

T-20i (T20 इंटरनेशनल)

  •  डेविड वॉर्नर के T20 इंटरनेशनल डेब्यू की बात करे तो उन्होंने  साउथ अफ्रीका के खिलाफ  मेलबर्न  में 11 जनवरी 2009 अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए 103 मैच में 3099 रन बनाये है  और 0 विकेट भी लिए है ।

FC (फर्स्ट क्लास) 

  • डेविड वॉर्नर के फर्स्ट क्लास डेब्यू की बात करे तो उन्होंने वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथवेल्स की और से सिडनी में 5 मार्च 2009 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए 143 मैच में  11265 रन बनाये है और 6 विकेट भी लिए है।

List-A (लिस्ट ए)

  • डेविड वॉर्नर  के लिस्ट ए डेब्यू की बात करे तो उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की और से सिडनी में 24 जनवरी 2009 को अपना लिस्ट ए डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए 210 मैच में 8886 रन बनाये है और 4 विकेट भी लिए है।

T-20s (घरेलू T20 मैच) 

  •  डेविड वॉर्नर के घरेलू T20 मैच डेब्यू की बात करे तो उन्होंने क्वींसलैंड के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की और से ब्रिस्बेन  में 5 जनवरी 2007 अपना घरेलू T20 मैच डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए 378 मैच में 12233 रन बनाये है और 0 विकेट भी लिए है ।

 IPL(इंडियन प्रीमियर लीग) 

  •  डेविड वॉर्नर के इंडियन प्रीमियर लीग मैच डेब्यू की बात करे तो उन्होंने  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स  की और से THE वांडरर्स स्टेडियम  में  2 मई 2009 को अपना इंडियन प्रीमियर लीग मैच डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए184 मैच में 6565 रन बनाये है और 00 विकेट भी लिए है।

BBL(बिग बैश लीग)

  • डेविड वॉर्नर के बिग बैश लीग की बात करे तो वे सिडनी थंडर की और से खेलते है और अभी डेविड वॉर्नर ने  10 मैच में 193 रन और बनाए हैं और उन्होंने  0 विकेट लिए है  |

David Warner Record (डेविड वॉर्नर रिकॉर्ड)

David Warner Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के क्रिकेटिंग रिकॉर्ड की बात कर तो उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार है। ….

  • डेविड वॉर्नर ने बहुत छोटी सी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ।
  • डेविड वॉर्नर के नाम टेस्ट में 5000 रन और 50  फील्डिंग डिस्मिसल लेने का रिकॉर्ड है ।
  • डेविड वॉर्नर  आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी है ।
  • डेविड वॉर्नर  विश्व के पहले से खिलाड़ी हैं जो 99 , 199 और 299 पर आउट हुए हैं ।
  • वह एक कैलेंडर वर्ष में 7 एकदिवसीय शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
  • 2009 में, वह 132 वर्षों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किये बिना किसी भी प्रारूप में राष्ट्रीय टीम के लिए चुने जाने वाले पहले क्रिकेटर बने।
  • वार्नर और शेन वॉटसन टी20I इतिहास में सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी रहे हैं, जिन्होंने 1108 रन बनाए हैं (टी20I में ओपनरों द्वारा सबसे ज़्यादा साझेदारी रन)। वे टी20I में 1000 से ज़्यादा रन बनाने वाली एकमात्र ओपनिंग जोड़ी भी हैं। वार्नर और वॉटसन दोनों ने जोड़ी के रूप में टी20I इतिहास में 1154 रन बनाए हैं, जो टी20I इतिहास में किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा रन हैं।
  •  वार्नर 1,500 टी-20 रन तक पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई और कुल मिलाकर छठे खिलाड़ी हैं।
  • 7 नवंबर 2015 को, वार्नर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग के बाद एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में तीन बार शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
  • वार्नर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के सुनील गावस्कर के बाद दूसरे ऐसे सलामी बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने अपने करियर में दो बार लगातार तीन टेस्ट शतक बनाए।
  • 23 गेंदों में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक।
  • 30 नवंबर 2019 को, वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ़ 335* रन बनाकर एडिलेड ओवल में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। वह तिहरा शतक बनाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ थे, और ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज़ थे। इस स्कोर के साथ वार्नर ने सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (334) और मार्क टेलर (334*) को पीछे छोड़ते हुए मैथ्यू हेडन से पीछे रहकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाया।
  • 27 अक्टूबर 2019 को, उन्होंने अपना पहला टी20I शतक बनाया, और खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए।
  • 28 सितंबर 2017 को उन्होंने अपना 100वां एकदिवसीय मैच खेला और गॉर्डन ग्रीनिज, क्रिस केर्न्स, मोहम्मद यूसुफ, कुमार संगकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक और रामनरेश सरवन के बाद अपने 100वें एकदिवसीय मैच में शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज और कुल मिलाकर 8वें बल्लेबाज बने।
  • 3 जनवरी 2017 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए, वह विक्टर ट्रम्पर, चार्ली मैकार्टनी, डॉन ब्रैडमैन और माजिद खान के बाद टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने वाले केवल पाँचवें क्रिकेटर बन गए। इन पाँचों में से, वह ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे।

David Warner Age(डेविड वॉर्नर की उम्र)

  • David Warner Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की उम्र की बात कर तो अभी उम्र 37  वर्ष है ।

David Warner Awards(डेविड वॉर्नर अवार्ड)

पुरस्कार और सम्मान वर्ष
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2014, 2015, 2016, 2017
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2016, 2017
दशक की आईसीसी टेस्ट टीम 2011-2020
दशक की आईसीसी वनडे टीम 2011-2020
एलन बॉर्डर मेडल 2016, 2017, 2020
ऑस्ट्रेलियन टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द इयर 2016
ऑस्ट्रेलियन वन डे इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर 2017, 2018
ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2012
इंडियन प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप 2015, 2017, 2019
ICC पुरुष T20 विश्व कप प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट 2021

David Warner Net worth(डेविड वॉर्नर की नेट वर्थ)

  • David Warner Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नेट वर्थ की बात करें  तो उनकी नेट वर्थ 2024 के अनुसार लगभग 110 करोड रुपए है या 24 मिलियन डॉलर है ।

David Warner Brand Endorsement(डेविड वॉर्नर ब्रांड एंडोर्समेंट) 

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर  के ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो डेविड वॉर्नर निम्न ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। ..

ब्रांड श्रेणी
Asics स्पोर्ट्सवियर और फुटवियर
LG इलेक्ट्रॉनिक्स
Toyota ऑटोमोबाइल
KFC फास्ट फूड चेन
Gray-Nicolls क्रिकेट उपकरण
Sanitarium स्वास्थ्य और पोषण
Toyota ऑटोमोबाइल
Fox Cricket स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग
2XU स्पोर्ट्स कम्प्रेशन और फिटनेस वियर
DSC (Das Sports Club) क्रिकेट उपकरण

David Warner Controversy (डेविड वार्नर विवाद )

David Warner Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के विवाद कुछ इस प्रकार है

  • वर्ष 2018 में david पर बॉल टेम्परिंग के मामले में विवाद का शिकार बने गए। ऑस्ट्रेलिया की और से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने के दौरान इन्हें बॉल को कुछ नुक्सान पहुंचाते हुए पकड़ा गया। इसके बाद इन्हें आठ महीने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से बाहर कर दिया गया।
  • वर्ष 2013 में वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला इसमें इन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के रूट में हमला किया जिस कारण इन्हें मैच से बहार निकाल दिया गया साथ ही इन पर जुर्माना भी लगाया गया।
  • वर्ष 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलते हुए ये विवाद का शिकार हुए।
  • वर्ष 2013 में वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टेम्परिंग का आरोप लगाया। जिसमें वार्नर ने 324 धारा का उल्लंघन किया और इन्हें मैच से बाहर कर दिया गया।

David Warner Interesting Facts(डेविड वॉर्नर इंटरेस्टिंग फेक्टस)

David Warner Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं….

  • डेविड वॉर्नर का जन्म  27 अक्टूबर 1986 को  न्यू साउथ वेल्स  ऑस्ट्रेलिया में हुआ ।.
  • डेविड वॉर्नर ने बहुत छोटी सी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ।
  • डेविड वॉर्नर के नाम टेस्ट में 5000 रन और 50 फील्डिंग डिस्मिसल लेने का रिकॉर्ड है ।
  • डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी है ।
  • डेविड वॉर्नर विश्व के पहले से खिलाड़ी हैं जो 99 , 199 और 299 पर आउट हुए हैं ।
  • वह एक कैलेंडर वर्ष में 7 एकदिवसीय शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
  • 2009 में, वह 132 वर्षों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किये बिना किसी भी प्रारूप में राष्ट्रीय टीम के लिए चुने जाने वाले पहले क्रिकेटर बने।
  • वार्नर और शेन वॉटसन टी20I इतिहास में सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी रहे हैं, जिन्होंने 1108 रन बनाए हैं (टी20I में ओपनरों द्वारा सबसे ज़्यादा साझेदारी रन)। वे टी20I में 1000 से ज़्यादा रन बनाने वाली एकमात्र ओपनिंग जोड़ी भी हैं। वार्नर और वॉटसन दोनों ने जोड़ी के रूप में टी20I इतिहास में 1154 रन बनाए हैं, जो टी20I इतिहास में किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा रन हैं।
  •  वार्नर 1,500 टी-20 रन तक पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई और कुल मिलाकर छठे खिलाड़ी हैं।
  • 7 नवंबर 2015 को, वार्नर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग के बाद एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में तीन बार शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
  • वार्नर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के सुनील गावस्कर के बाद दूसरे ऐसे सलामी बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने अपने करियर में दो बार लगातार तीन टेस्ट शतक बनाए।
  • 23 गेंदों में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक।
  • 30 नवंबर 2019 को, वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ़ 335* रन बनाकर एडिलेड ओवल में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। वह तिहरा शतक बनाने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ थे, और ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज़ थे। इस स्कोर के साथ वार्नर ने सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (334) और मार्क टेलर (334*) को पीछे छोड़ते हुए मैथ्यू हेडन से पीछे रहकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाया।
  • 27 अक्टूबर 2019 को, उन्होंने अपना पहला टी20I शतक बनाया, और खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए।
  • 28 सितंबर 2017 को उन्होंने अपना 100वां एकदिवसीय मैच खेला और गॉर्डन ग्रीनिज, क्रिस केर्न्स, मोहम्मद यूसुफ, कुमार संगकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक और रामनरेश सरवन के बाद अपने 100वें एकदिवसीय मैच में शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज और कुल मिलाकर 8वें बल्लेबाज बने।
  • 3 जनवरी 2017 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए, वह विक्टर ट्रम्पर, चार्ली मैकार्टनी, डॉन ब्रैडमैन और माजिद खान के बाद टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने वाले केवल पाँचवें क्रिकेटर बन गए। इन पाँचों में से, वह ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे।

Cameron Green Net Worth

David Warner Car Collection(डेविड वॉर्नर का कार कलेक्शन)

David Warner Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के पास कार के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास निम्न गाड़ियां उपलब्ध है….

कार का मॉडल प्रकार
1 रेंज रोवर (Range Rover) लक्जरी एसयूवी
2 ऑडी क्यू7 (Audi Q7) लक्जरी एसयूवी
3 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) लक्जरी सेडान
4 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास (Mercedes-Benz E-Class) लक्जरी सेडान
5 पॉर्श 911 (Porsche 911) स्पोर्ट्स कार

David Warner Hobbies(डेविड वॉर्नर की हॉबीज)

  • David Warner Net Worth :ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर  की हॉबीज की बात करें तो उन्हें  बीच पर घूमने और तैराकी करना  बहुत पसंद है ।

David Warner Social Media Accounts(डेविड वॉर्नर के सोशल मीडिया अकाउंट्स)

David Warner Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के सोशल मीडिया अकाउंट से बात करें तो वह इस प्रकार हैं…

प्लेटफार्म लिंक
Instagram Instagram क्लिक
Facebook Facebook क्लिक
Twitter Twitter क्लिक
Wikipedia Wikipedia क्लिक

Conclusion(निष्कर्ष)

हम इस पोस्ट के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के जीवन परिचय और David Warner Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अगर अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन कौन कर ले ।

 FAQ

Q . डेविड वॉर्नर के पिताजी का क्या नाम है ?

A .   हॉवर्ड वार्नर

Q .  डेविड वॉर्नर की वाइफ का क्या नाम है ?

A .  कैंडिस फालज़ोन वार्नर

Q . डेविड वॉर्नर की उम्र क्या है ?

A .    37  साल

Q . डेविड वॉर्नर की माता का नाम क्या है ?

A .   लॉरेन वार्नर

Q . डेविड वॉर्नर की नेट वर्थ क्या है ?

A . लगभग 110 करोड रुपए

Q .डेविड वॉर्नर कहां के रहने वाले हैं ?

A .पैडिंगटन, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया

Q .आईपीएल 2024 में डेविड वॉर्नर कौन सी टीम में शामिल है?

A . दिल्ली कैपिटल्स

Thanks for reading  David Warner Net Worth

Follow – @jhalkobharat.com

1 thought on “David Warner Net Worth,Biography,Wife,Father,Mother। डेविड वॉर्नर का जीवन परिचय”

Leave a comment

Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down? 10 Surprising Facts About Fruit and Vegetable Supplements That Will Amaze You