Pat Cummins Net Worth,Biography,Wife,Father,Mother। पैट कमिंस का जीवन परिचय

Pat Cummins Net Worth: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले बाये हाथ के  बोलिंग ऑलराउंडर पैट कमिंस जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है तथा आईपीएल के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन करके तथा बेहतरीन कप्तानी करके अपना नाम सुर्खियों में लाया है तथा आईपीएल में अपने प्रदर्शन के कारण अपने टीम सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के फाइनल में में पहुंचने में बहुत मदद की है तो आईए जानते हैं  Pat Cummins Net Worth और उनके जीवन परिचय के बारे में…

Table of Contents

Pat Cummins Biography(पैट कमिंस का जीवन परिचय)

विवरण जानकारी
पूरा नाम Patrick James Cummins
निक नाम Pat Cummins, साइडर, कम्मो
जन्म 8 मई 1993
जन्म स्थान वेस्टमीड, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
उम्र 31 साल
हाइट 192 सेंटीमीटर
जर्सी नंबर 30
पिता पीटर कमिंस
माता मारिया कमिंस
भाई दो भाई – मैट कमिंस, टिम कमिंस
बहन दो बहने – लौरा कमिंस, कारा कमिंस
बेटिंग शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज
बोलिंग शैली दाएं हाथ के तेज गेंदबाज
टीम में भूमिका बोलिंग ऑल राउंडर
स्कूल सेंट पॉल ग्रामर स्कूल, सिडनी
कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, सिडनी
शिक्षा बैचलर ऑफ बिजनेस
पेशा क्रिकेटर
राष्ट्रीयता ऑस्ट्रेलियन
धर्म ईसाई
जाति NA
कोच Andrew McDonald
नेट वर्थ 341 करोड़ रुपए

Pat Cummins Wife And Family (पैट कमिंस वाइफ और फैमिली)

  • Pat Cummins Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के  वनडे तथा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की फैमिली की बात करें तो  उनका जन्म  8 में 1993 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के वेस्टमीड में  हुआ  तथा उनके पिताजी का नाम पीटर कमिंस है और उनकी माता जी का नाम मरिया कमिंस है उनकी पिछली वर्ष बीमारी के चलते मौत हो गई थी और पैट कमिंस के दो भाई और दो बहन है और वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के रहने वाले हैं तथा ईसाई धर्म से बिलॉन्ग करते हैं ।
  • ऑस्ट्रेलिया के  वनडे तथा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की वाइफ की बात करें तो उनकी शादी उनकी ऑस्ट्रेलिया के रहने वाली उनकी गर्लफ्रेंड बेकी  बोस्टन से 1 अगस्त 2022 से हुयी और  तथा उनकी सगाई 5 फरवरी 2020 को हुई थी और 2021 में उनके एक बेटा हुआ जिसका नाम एल्बी बोस्टन कमिंस है।

Rajat Patidar Net Worth

Pat Cummins Girlfriend (पैट कमिंस गर्लफ्रेंड) 

  • ऑस्ट्रेलिया के  बोलिंग ऑलराउंडर पैट कमिंस के गर्लफ्रेंड की बात करें तो उनके गर्लफ्रेंड नाम बेकी बोस्टन  है और वर्तमान में उनकी इन दोनों की शादी हो चुकी है |

Pat Cummins Education Qualification(पैट कमिंस एजुकेशन क्वालीफिकेशन)

  • Pat Cummins Net Worth  ऑस्ट्रेलिया के  बोलिंग ऑल राउंडर पैट कमिंस के एजुकेशन क्वालीफिकेशन  की बात करें तो उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी सिडनी से 2017 में बैचलर आफ बिजनेस की और उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई स्कूल सेंट पॉल ग्रामर स्कूल सिडनी पूरी की ।

Pat Cummins Height (पैट कमिंस की ऊंचाई)

  • ऑस्ट्रेलिया के  बोलिंग ऑल राउंडर पैट कमिंस की हाइट की बात करें तो उनकी हाइट 192 सेंटीमीटर है ।

Pat Cummins Early Life(पैट कमिंस का शुरुआती जीवन की जीवन)

  • Pat Cummins Net Worth :  ऑस्ट्रेलिया के वनडे तथा टेस्ट कप्तान और बॉलिंग और ऑल राउंडर पैट कमिंस तो शुरुआती जीवन की बात करें तो वे  दो भाइयों और बहनों के साथ सिडनी के पश्चिम में ब्लू माउंटेन में पहले बड़े हैं और पैट कमिंस ने 3 साल की उम्र में ही अपनी दाहिने हाथ की बीच वाली उंगली का ऊपरी हिस्सा खो दिया था जब उनकी बहन ने गलती से दरवाजा पटक दिया था ,पैट कमिंस 2010 में अपने क्रिकेट क्रिकेट की शुरुआत ग्लेनब्रुक – ब्लैकलैंड क्रिकेट क्लब के साथ की साथ की और इस और इस वर्ष इन्होंने राष्ट्रीय अंडर – 17 और बाद में अंडर-19  एनएसडब्ल्यूयू का प्रतिनिधित्व किया और इसी प्रदर्शन के दम पर पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल टीम में जगह बनाई ।

Pat Cummins Cricket Carrier And Records (पैट कमिंस का क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड)

Pat Cummins Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के  बोलिंग ऑलराउंडर पैट कमिंस के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने बहुत कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तथा वर्तमान में भी ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम से खेलते हैं तथा आईपीएल में  सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं तथा उनका क्रिकेट टीम करियर कुछ इस प्रकार रहा है। ……

Test (टेस्ट) 

  • पैट कमिंस के टेस्ट डेब्यू की बात करे तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 9 अक्टूबर 2011 अपना टेस्ट डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए  62 मैच में  1295 रन बनाये है  और 269 विकेट भी लिए है।

ODI (वनडे)

  • पैट कमिंस  के ODI डेब्यू की बात करे तो उन्होंने  साउथ अफ्रीका के खिलाफ  सेंचुरियन में 19 अक्टूबर 2011 में अपना ODI डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए  88 मैच में 492 रन बनाये है और 141 विकेट भी लिए है ।

T-20i (T20 इंटरनेशनल)

  •  पैट कमिंस के T20 इंटरनेशनल डेब्यू की बात करे तो उन्होंने  साउथ अफ्रीका के खिलाफ  केप टाउन में 13 अक्टूबर 2011 अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए  52 मैच में  144 रन बनाये है  और 57 विकेट भी लिए है

FC (फर्स्ट क्लास) 

  • पैट कमिंस के फर्स्ट क्लास डेब्यू की बात करे तो उन्होंने  तस्मानिया के खिलाफ न्यू साउथवेल्स की और से  हॉबिट में 3 मार्च 2011 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए  76 मैच में  1629 रन बनाये है और 315 विकेट भी लिए है।

List-A (लिस्ट ए)

  • पैट कमिंस  के लिस्ट ए डेब्यू की बात करे तो उन्होंने  क्वींसलैंड के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की और से  नॉर्थ सिडनी में  13 फरवरी 2011 अपना लिस्ट ए डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए  113 मैच में  703 रन बनाये है और  180 विकेट भी लिए है।

T-20s (घरेलू T20 मैच) 

  •  पैट कमिंस के घरेलू T20 मैच डेब्यू की बात करे तो उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की और से  सिडनी  में 19 जनवरी 2011 अपना घरेलू T20 मैच डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए  146 मैच में  857 रन बनाये है और  163 विकेट भी लिए है ।

 IPL(इंडियन प्रीमियर लीग) 

  •  पैट कमिंस के इंडियन प्रीमियर लीग मैच डेब्यू की बात करे तो उन्होंने  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ  कोलकाता नाइट राइडर्स  की और से  ईडन गार्डन कोलकाता  में 20मई 2014 को अपना इंडियन प्रीमियर लीग मैच डेब्यू किया और अपने करियर में खेले गए  58 मैच में  515 रन बनाये है और 63 विकेट भी लिए है।

BBL(बिग बैश लीग)

  • पैट कमिंस के बिग बैश लीग की बात करे तो वे सिडनी थंडर की और से खेलते है और अभी पैट कमिंस ने 16 मैच में  162 रन और बनाए हैं और उन्होंने 16 विकेट लिए है  |

Pat Cummins Record (पैट कमिंस रिकॉर्ड)

Pat Cummins Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के  बोलिंग ऑल राउंडर और कप्तान पैट कमिंस के क्रिकेटिंग रिकॉर्ड की बात कर तो उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार है। ….

  • पैट कमिंस ने बहुत छोटी सी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ।
  • पैट कमिंस के नाम टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है ।
  • पैट कमिंस वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने की लिस्ट में  19वें नंबर पर आते हैं
  • पैट कमिंस अपने करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में  43वे  स्थान पर आते हैं उन्होंने अपने करियर में अभी तक 467 विकेट लिए हैं ।
  • 2011 में पैट कमिंस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनुबंधित होने वाले सबसे कम उम्र (17 साल) के क्रिकेटर बन गए.।
  • कमिंस 18 साल और 193 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए. उन्होंने नवंबर 2011 में, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट में अपने पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.।
  • 2019 की शुरुआत में पैट कमिंस आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने.।
  • 2019 में, कमिंस ने एक कैलेंडर वर्ष में कुल 99 विकेट लिए (टेस्ट में 59, वनडे में 31 और टी20I में 9).।
  • कमिंस 1984 में जॉर्ज गिफेन के बाद कप्तान के रूप में पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं. वह 1982 में बॉब विलिस के बाद एशेज में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने.।
  • कमिंस के नाम आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है।.
  • पैट कमिंस आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं.।
  • पैट कमिंस आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले पांचवे कप्तान हैं.।

Pat Cummins Age(पैट कमिंस की उम्र)

  • Pat Cummins Net Worth : पैट कमिंस की उम्र की बात कर तो अभी उम्र 31 वर्ष है ।

Pat Cummins Awards(पैट कमिंस अवार्ड)

पुरस्कार का नाम वर्ष
एलेन बॉर्डर मेडल 2019, 2020
ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2020
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर 2014, 2017, 2019
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2019
ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2011

Pat Cummins Net worth(पैट कमिंस की नेट वर्थ)

  • Pat Cummins Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के  बोलिंग ऑलराउंडर तथा कप्तान पैट कमिंस के नेट वर्थ की बात करें  तो उनकी नेट वर्थ 2024 के अनुसार 341 करोड रुपए है या 41 मिलियन डॉलर है ।

Pat Cummins Brand Endorsement(पैट कमिंस ब्रांड एंडोर्समेंट) 

ऑस्ट्रेलिया के  बोलिंग ऑलराउंडर और कप्तान पैट कमिंस के ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो पैट कमिंस निम्न ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। ..

  • न्यू बैलेंस – ऑस्ट्रेलियाई कप्तान न्यू ब्लेस्ड कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं ।
  • एडिडास (Adidas) – पैट कमिंस इस प्रसिद्ध खेल उपकरण और परिधान ब्रांड के ब्रांड एम्बेसडर हैं।
  • कोका-कोला (Coca-Cola) – वे इस विश्व-प्रसिद्ध सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड के भी ब्रांड एम्बेसडर हैं।
  • कैनन (Canon) – यह इलेक्ट्रॉनिक्स और कैमरा निर्माता भी पैट कमिंस के साथ जुड़ा हुआ है।
  • कीपर्स (Kookaburra) – यह एक प्रमुख खेल उपकरण निर्माता है जो क्रिकेट बैट्स और अन्य गियर बनाता है
  •  होमेकर (Homemaker) – पैट कमिंस ने इस ब्रांड के घरेलू उत्पादों का प्रचार भी किया है।
  •  गिलेट (Gillette) – यह पुरुषों के ग्रूमिंग उत्पादों का ब्रांड भी पैट कमिंस के साथ जुड़ा हुआ है।

Pat Cummins Interesting Facts(पैट कमिंस इंटरेस्टिंग फेक्टस)

Pat Cummins Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के बोलिंग ऑल राउंडर पैट कमिंस के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं….

  • पैट कमिंस का जन्म 8 मई 1993 को सिडनी ऑस्ट्रेलिया में हुआ ।.
  • कमिंस ने शुरुआत में ग्लेनब्रुक ब्लैक्सलैंड क्रिकेट क्लब में जूनियर स्तर का क्रिकेट खेला और फिर 2010 में पेनरिथ के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला.
  • मार्च 2011 में कमिंस ने होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया. इससे पहले 13 फरवरी 2011 को, उन्होंने सिडनी में क्वींसलैंड के खिलाफ लिस्ट ए की शुरुआत की थी.
  • पैट कमिंस ने अपने पहले बिग बैश लीग सीजन में 14.09 की औसत से 11 विकेट लेकर गेंदबाजी चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया.
  • कमिंस 2015 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे, जिसे उन्होंने जीता था. उन्होंने 2 मैचों में 16 की औसत से 5 विकेट लिए.
  • वह 2017-18 एशेज श्रृंखला में 23 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. 2019 एशेज के पहले टेस्ट में, उन्होंने अपना 100वां टेस्ट विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में लिया और बाद में 29 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे.
  • 29 फरवरी 2020 को उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज काइल वेरिन को आउट कर 100 वनडे विकेट पूरे किए.
  • कमिंस 2020/21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की टेस्ट सीरीज़ में 21 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया.
  • नवंबर 2021 में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2021 ICC T20 विश्व कप जीतने में मदद की, जो उनकी पहली T20 विश्व कप जीत थी. उन्होंने सभी 7 मैच खेले और 5 विकेट लिए.
  • 26 नवंबर 2021 को वह 47वें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बने. उन्होंने 2021-22 एशेज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया और 4 मैचों में 21 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. बाद में उन्होंने 2023 एशेज को बरकरार रखने के लिए उनका नेतृत्व किया.
  • 7 से 11 जून 2023 के बीच, उन्होंने भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया को ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 जीता. उन्होंने मैच में पहली पारी में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे और दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा सहित 4 विकेट लिए. इस जीत के साथ, वह सभी प्रारूपों के विश्व कप जीतने वाले बहुत कम खिलाड़ियों में से एक बन गए.
  • सितंबर 2023 में, जब 2023 वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा की गई, तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान घोषित किया गया.
  • कमिंस को जानवर पसंद हैं और उसके पास नॉर्मन नाम का एक पालतू कुत्ता है.
  • 19 दिसंबर 2023 को, पैट कमिंस को 2024 आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ी रुपये की मोटी रकम में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

Cameron Green Net Worth

Pat Cummins Car Collection(पैट कमिंस का कार कलेक्शन)

Pat Cummins Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के बोलिंग ऑलराउंडर और  कैप्टन पैट कमिंस के पास कार के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास निम्न गाड़ियां उपलब्ध है….

कार का मॉडल प्रकार
1 रेंज रोवर (Range Rover) लक्जरी एसयूवी
2 ऑडी क्यू7 (Audi Q7) लक्जरी एसयूवी
3 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) लक्जरी सेडान
4 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास (Mercedes-Benz E-Class) लक्जरी सेडान
5 पॉर्श 911 (Porsche 911) स्पोर्ट्स कार

Pat Cummins Hobbies(पैट कमिंस की हॉबीज)

Pat Cummins Net Worth :ऑस्ट्रेलिया के  बोलिंग ऑलराउंडर तथा कप्तान पैट कमिंस  की हॉबीज की बात करें तो उन्हें  बीच पर घूमने और फ़ुटबॉल खेलना बहुत पसंद है ।

Pat Cummins Social Media Accounts(पैट कमिंस के सोशल मीडिया अकाउंट्स)

Pat Cummins Net Worth : ऑस्ट्रेलिया के बोलिंग ऑलराउंडर पैट कमिंस  के सोशल मीडिया अकाउंट से बात करें तो वह इस प्रकार हैं…

Platform क्लिक
Instagram क्लिक
Facebook क्लिक
Twitter क्लिक
Wikipedia क्लिक

Conclusion(निष्कर्ष)

हम इस पोस्ट के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के  बोलिंग ऑलराउंडर और कप्तान पैट कमिंस के जीवन परिचय और Pat Cummins Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अगर अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन कौन कर ले ।

 FAQ

Q . पैट कमिंस के पिताजी का क्या नाम है ?

A .  पीटर कमिंस

Q .  पैट कमिंस की वाइफ का क्या नाम है ?

A .  बेकी बोस्टन

Q . पैट कमिंस की उम्र क्या है ?

A .    31 साल

Q . पैट कमिंस की माता का नाम क्या है ?

A .   मारिया कमिंस

Q . पैट कमिंस की नेट वर्थ क्या है ?

A .  341 करोड रुपए

Q .पैट कमिंस कहां के रहने वाले हैं ?

A . वेस्टमीड ,सिडनी ,ऑस्ट्रेलिया

Q .आईपीएल 2024 में पैट कमिंस कौन सी टीम में शामिल है?

A . सनराइजर्स हैदराबाद

Thanks for reading  Pat Cummins Net Worth

Follow – @jhalkobharat.com

1 thought on “Pat Cummins Net Worth,Biography,Wife,Father,Mother। पैट कमिंस का जीवन परिचय”

Leave a comment

Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down? 10 Surprising Facts About Fruit and Vegetable Supplements That Will Amaze You