Rinku Singh Net Worth,Biography,Wife,Father। रिंकू सिंह का जीवन परिचय

Rinku Singh Net Worth : भारत के युवा लेफ्ट हैंड बैट्समैन जो बहुत ही आक्रमक बल्लेबाजी करते है ओर अच्छी फिनिशिंग से सबको प्रभावित किया है ओर एक फिनिशर की भूमिका मे फिट बैठने वाले  ने बहुत जल्दी अपना नाम टीम इंडिया मे पक्का कर लिया है तो आइए जानते है Rinku Singh Net Worth ओर रिंकू सिँह के बारे मे……

Rinku Singh Biography(बेसिक जानकारी और लाइफ स्टेटस)

पूरा नाम रिंकू सिंह
निक नाम रिंकू
फादर खानचंद्र सिंह
मदर नाम विना देवी
D.O.B 12 अक्टूबर 1997
स्थान अलीगढ, उत्तरप्रदेश
उम्र 26
हाईट 165cm
फेवरेट शॉट पुल शॉट
मैरिज स्टेटस अन मैरिड
बैटिंग स्टाइल लेफ्ट हैंड बैटर
बोलिंग स्टाइल ऑर्थोडॉक्स राइट आर्म
प्लेइंग रोल फिनिशिंग बैट्समैन
, 35
वाइफ NO

इंटरनेशनल डेब्यू मैच और परफॉरमेंस(Rinku Singh Net Worth)

Rinku Singh Net Worth:- रिंकू सिंह ने अपने डोमेस्टिक करियर की शुरुआत 5 मार्च 2014 को लिस्ट -A मे उत्तरप्रदेश की टीम से विधर्भ के खिलाफ डेब्यू किया ओर बहुत ही अच्छा सीजन मे प्रदर्शन किया ओर लेकिन वे 2023 तक टीम इंडिया मे जगह नहीं बना पाए है।

Read More : Rachin racindra biography in hindi

टेस्ट डेब्यू

Rinku Singh Net Worth  एक बहुत ही अच्छे t-20 खिलाड़ी है इसलिए उन्हें टेस्ट मैच मे खेलने का मौका नहीं मिला, rinku Singh अभी तक एक टेस्ट इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है ओर जल्द ही टीम इंडिया मे डेब्यू कर सकते है।

T-20i डेब्यू

Rinku Singh Net Worth रिंकू सिंह ने अपना पहला इंटरनेशनल t-20 मैच आयरलैंड के खिलाफ 18अगस्त 2023  को डबलीन  मे डेब्यू किया। ओर शानदार प्रदर्शन किया। ओर टीम इंडिया मे अपनी पक्की जगह कर ली। Rinku Singh ने इंडिया के लिये अभी तक 15 T-20 मैच खेले है जिसमे रिंकू सिंह ने 89 की औसत ओर 176.4 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाएं है ओर उनका बेस्ट स्कोर 69 रन जो अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया है।

ODI डेब्यू

Rinku Singh Net Worth रिंकू सिंह ने अपना डेब्यू ODI मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका मे 19 दिसंबर 2023 को खेला, ओर बहुत अच्छी बैटिंग की। अभी तक केवल 2 ODI मैच खेले है ओर 2 मैचों मे 27.5 की औसत ओर 137.15 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाएं है।

FC डेब्यू

Rinku Singh Net Worth रिंकू सिंह ने अपना FC डेब्यू  पंजाब के खिलाफ उत्तरप्रदेश की ओर से 5 नवंबर 2016 को हैदराबाद मे किया और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। अपने करियर मे 47 फर्स्ट क्लास मैच खेले है जिसमे 54.7 की औसत ओर 71.6 के स्ट्राइक रेट से 3173 रन बनाएं है।

लिस्ट-A डेब्यू

Rinku Singh Net Worth उतरप्रदेश के अलीगढ जिले के रिंकू सिंह ने अपना लिस्ट -A डेब्यू, जयपुर मे विधर्भ के  खिलाफ  उत्तरप्रदेश ओर की ओर से 5 मार्च  2014 को किया। Rinku Singh ने अपने लिस्ट -A मे 58 मैच खेले है जिसमे 48.69 की औसत ओर 94.80 की स्ट्राइक रेट से 1898 रन बनाएं है।

घरेलू T-20 डेब्यू

Rinku Singh Net Worth रिंकू सिंह ने अपना घरेलू T-20 डेब्यू उत्तरप्रदेश की ओर से विधर्भ के खिलाफ नागपुर मे 31 मार्च 2014 को किया। Rinku Singh ने अपने घरेलू T-20 मैचों मे 111 मैचों मे 36.61 की औसत ओर 148.10 की स्ट्राइक रेट से 2380 रन बनाएं है।

(IPl डेब्यू)

Rinku Singh Net Worth रिंकू सिंह ने अपना ipl डेब्यू 8 अप्रेल 2018 को ईडन गार्डन मे KKR की ओर से RCB के खिलाफ खेला। Rinku Singh एक t-20 के एक स्पेशल खिलाडी माने जाते है इस कारण उन्हें ipl मे KKR ने 2014 से लगातार रिटेन किया है रिंकू सिंह ने ipl मे 45 मैचों मे 30.79 की औसत 143.34 स्ट्राइक रेट से 803 रन बनाये है।

Rinku Singh के इंटरनेशनल करियर और बैटिंग स्टेटस

फॉर्मेट मैचेस रन्स औसत स्ट्राइक रेट
टेस्ट 00 00 00.00 00.00
ODI 02 55 26.50 134.14
T-20i 15 356 89.0 176.23
FC 47 3173 54.7 71.6
लिस्टA 58 1899 48.7 94.80
T-20s 111 2380 36.61 148.10
ipl 45 803 30.79 143.34

Rinku Singh के बोलिंग रिकॉर्ड ओर स्टेटस

Rinku Singh Net Worth रिंकू सिंह वैसे ती टीम मे बैटिंग के लिये जाने जाते है लेकिन साथ मे पार्ट टाइम बोलिंग भी करते है  ओर सपने घरेलू मैचों उन्होंने अच्छी गेन्दबाजी भी की है

फॉर्मेट मैचेस विकेट्स औसत
टेस्ट 00 00 00.00
ODI 02 01 2.0
T-20 15 00 00.00
FC 47 06 3.30
लिस्ट A 58 08 3.89
T-20 111 03 10.36
IPL 45 00 00.00

Rinku Singh के बोलिंग ओर बैटिंग रिकॉर्डस

  • Rinku Singh Net Worth रिंकू सिंह ने odi मे 2nd बेस्ट बिना योग्यता के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (2.0) है इस लिस्ट मे नंबर एक पर पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ है।
  • ने एक T-20 मे एक पोजीशन पर बैटिंग मे एक इनिंग मे सबसे ज्यादा रन के मामले मे 15 वे स्थान पर है उन्होंने 69 रन की नाबाद पारी खेली है अफगानिस्तान के खिलाफ।
  • रिंकू सिंह ने एक इनिंग में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के मामले में 58 वे स्थान पर उन्होंने ने 344.4 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है इस लिस्ट मे नम्बर एक पर नेपाल के DS Airee के नाम है उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 520.0 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी।
  • Rinku ipl मे यश दयाल के एक मे ज़ब 5 गेंदों मे 30 की जरूरत थी तब रिंकू सिंह ने 5 गेंदों मे 5 छक्के लगाकर मैच जीता दिया था।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हम Rinku Singh Net Worth ओर  उनके करियर ओर कुल इंटरनेशनल डेब्यू, runs ओर परफॉरमेंस के बारे मे बताना चाहते है

ओरफॉलो ऑन वेबसाइट for more 👍👍👍
थैंक्स for reading ❤️❤️Rinku Singh Net Worth
@jhalkobharat

Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down? 10 Surprising Facts About Fruit and Vegetable Supplements That Will Amaze You