Performance

रियलमी जीटी 6टी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7प्लस जेन 3 दिया जाएगा। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है

credit:google

Display

Realme GT 6T स्मार्टफोन में 6.78 इंच पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 1.5के रेजोल्यूशन वाली होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1600निट्स ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है।

credit:google

Back Camera

इसके बैक पैनल पर ओआईएक तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर तथा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड आईएमएक्स355 लेंस मिलने की उम्मीद है।

credit:google

Front Camera

सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए Realme GT 6T स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

credit:google

Battery

पावर बैकअप के लिए अपकमिंग रियलमी जीटी 6टी में 5,500एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं यह मोबाइल 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

credit:google

Price

लीक के मुताबिक 12जीबी+256जीबी वेरिएंट 33,999 रुपये तथा 12जीबी+512जीबी वेरिएंट 35,999 रुपये में लॉन्च होगा। फोन की पुख्ता कीमत के लिए लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।

credit:google

Next:iPhone 16 release date in India, एप्पल की तरफ से एक और धमाकेदार आईफोन लॉन्च होने जा रहा है