इस साल यानी 2024 में एप्पल आईफोन 16 (iPhone 16) सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस सीरीड में 4 आईफोन होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हो सकते हैं.

Pic credit apple official

सितंबर में लॉन्च होगा आईफोन 16 सीरीज इनमें से प्रो मॉडल्स वाले आईफोन ज्यादा महंगे होंगे और सबसे ज्यादा कीमत iPhone 16 Pro Max की होगी. इन सभी फोन को सितंबर 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस फोन के सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन की कुछ डिटेल्स लीक होनी शुरू हो चुकी है

Ralease date

pic credit apple official

iPhone 16 Pro की स्क्रीन साइज 6.3 इंच हो सकती है. iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन साइज़ 6.9 इंच हो सकती है. iPhone 16 की स्क्रीन साइज उतनी ही होगी, जितनी iPhone 15 की थी

Screen Size

pic credit apple official

iPhone 16 Pro मॉडल्स के लिए एप्पल एक नई ए सीरीज की चिप्स डिजाइन कर रहा है. यह N3E 3-nanometer node पर बनी होगी.iPhone 16 Pro की कार्यक्षमता, फंक्शन्स और परफॉर्मेंस में बेहतरी हो सकती है, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है

Proseser

pic credit apple official

अब iPhone 16 सीरीज के चारों मॉडल्स में एक्शन बटन की सुविधा मिलेगी. Capture Button के रूप में आईफोन 16 सीरीज के मॉडल्स में एक एक्स्ट्रा फीचर भी आ सकता है, जिसके जरिए यूज़र्स सिर्फ कैप्चर बटन को दबाकर आसानी से फोटो या वीडियो शूट कर पाएंगे.

Action And Capture Button

pic credit apple official

आईफोन 16 सीरीज की कीमत को लेकर अभी तक एप्पल की ओर से कोई भी संकेत नहीं आए हैं, लेकिन फोन के बारे में जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों और टिप्स्टर की लीक रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 16 सीरीज की कीमत भारतीय रुपये में करीब 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इस सीरीज के टॉप मॉडल यानी iPhone 16 Pro Max की कीमत करीब 2 लाख रुपये तक हो सकती है.

Price

pic credit apple official

Next :Vivo v30e price india