Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : जानिए राजस्थान लोकसभा के सभी सीटों के सटीक परिणाम

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के सभी सातों चरणों का चुनाव समाप्त होने के बाद वोटो की गिनती 4 जून 2024 को पूरे देश में हुई , जिसमें भारत में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है लेकिन इंडिया गठबंधन की बात करें तो उन्होंने एनडीए गठबंधन को कड़ी टक्कर दी है और उनके 400 पर के नारे को 292 में ही समेट दिया है ।

लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से हम राजस्थान के 25 लोकसभा  क्षेत्र के उम्मीदवारों और वोटो की जानकारी देंगे , राजस्थान में पिछली बार राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने और एनडीए ने कांग्रेस क्लीन स्वीप किया था लेकिन इस बार एनडीए के खाते में राजस्थान से सिर्फ 14 सीट ही उनके खाते में आई है ।

Join Our Whatsaap Channel
  • Whatsaap       –        click

Table of Contents

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 सभी 25 के सटीक परिणाम 

01. अजमेर-03  लोकसभा क्षेत्र 

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के भागीरथ चौधरी और कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के भागीरथ चौधरी ने 329991 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के भागीरथ चौधरी को 747462 वोट तथा कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को 417471 वोट मिले ।

02.अलवर-08 लोकसभा क्षेत्र 

  • राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 09 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव और कांग्रेस के ललित यादव के बीच सीधा मुकाबला था।,भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव ने 48282 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव को 631992 वोट तथा कांग्रेस के ललित यादव को 583710 वोट मिले ।

03. बांसवाड़ा -20 लोकसभा क्षेत्र 

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 08 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रॉट के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रॉट ने 247054 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के महेन्द्रजीत सिंह मालवीय को 573777 वोट तथा भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रावत को 82083 वोट और कांग्रेस के अरविन्द सीता समोर को 61211 वोट मिले ।

04. बाड़मेर -17 लोकसभा क्षेत्र

  • राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कैलास चौधरी और कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था जिसमें कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने 118176 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के कैलास चौधरी को 286733 वोट तथा कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल को 704676 वोट मिले और निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को 586500 वोट मिले 

05. भरतपुर -09 लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 06 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के रामसवरूप कोली और कांग्रेस के संजना जाटव के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें कांग्रेस के संजना जाटव ने 51983 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के रामसवरूप कोली को 527907 वोट तथा कांग्रेस के संजना जाटव को 579890 वोट मिले

Free Solar Chulha Yojana 2024 : सरकार दे रही देश की महिलाओ को फ्री सोलर चूल्हे ,ऐसे करे निःशुल्क आवेदन

06. भीलवाड़ा -23 लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस के सीपी जोशी के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दामोदर अग्रवाल ने 354606 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के दामोदर अग्रवाल को 807640 वोट तथा कांग्रेस के सीपी जोशी को 453034 वोट मिले ।

07. बीकानेर-02 लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 09 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अर्जुनराम मेघवाल ने 55711 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन राम मेघवाल को 566737 वोट तथा कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल को 511026 वोट मिले ।

08. चित्तौड़गढ़ -21 लोकसभा क्षेत्र

  • राजस्थान के चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सीपी जोशी और कांग्रेस के अंजना उदयलाल के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सीपी जोशी ने 389877 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के सीपी जोशी को 888202 वोट तथा कांग्रेस के अंजना उदयलाल को 498325 वोट मिले ।

09 . चूरू-03 लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के चूरू लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र झाझरिया और कांग्रेस के राहुल कांसवा के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें कांग्रेस के राहुल कांसवा ने 72737 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र झाझरिया को 655474 वोट तथा कांग्रेस के राहुल कांसवा को 728211 वोट मिले ।

10. दौसा-11 लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के दौसा लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 05 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कन्हयालाल मीणा और कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा ने 237340 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के कन्हयालाल मीणा को 408926 वोट तथा कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा को 646266 वोट मिले।

11. गंगानगर -01 लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के गंगानगर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 09 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रियंका बालन मेघवाल और कांग्रेस के कुलदीप इंदोरा के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें कांग्रेस के कुलदीप इंदोरा ने 88153 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के प्रियंका बालन मेघवाल को 638339 वोट तथा कांग्रेस के कुलदीप इंदोरा को 726492 वोट मिले ।

12. जयपुर-07 लोकसभा क्षेत्र

  • राजस्थान के जयपुर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंजू शर्मा और कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंजू शर्मा ने 331767 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के मंजू शर्मा को 886850 वोट तथा कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को 555083 वोट मिले ।

Read More : –2024 में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले 5 उम्मीदवार जानिए कौन हैं?

13 . जयपुर रूरल -06 लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के जयपुर रूरल लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चोपड़ा के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राव राजेंद्र सिंह ने 1615 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के राव राजेंद्र सिंह को 617877 वोट तथा कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को 616262 वोट मिले ।

14. जालौर -18 लोकसभा क्षेत्र

  • राजस्थान के जालौर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम और कांग्रेस के वैभव गहलोत के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम ने 201543 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को 796783 वोट तथा कांग्रेस के वैभव गहलोत को 595240 वोट मिले ।

15. झालावाड़ – बांरा -25  लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के  झालावाड़ – बांरा लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 07 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दुष्यंत सिंह और कांग्रेस के उर्मिला जैन “भाया ” के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दुष्यंत सिंह ने 370989 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के दुष्यंत सिंह को 865376 वोट तथा कांग्रेस के उर्मिला जैन “भाया ” को 494387 वोट मिले ।

16. झुंझुनू -04 लोकसभा क्षेत्र

  • राजस्थान के झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 08 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के शुभकरण चौधरी और कांग्रेस के ब्रजेन्द्र ओला के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें कांग्रेस के ब्रजेन्द्र ओला ने 18235 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के शुभकरण चौधरी को 534933 वोट तथा कांग्रेस के ब्रजेन्द्र ओला को 553168 वोट मिले ।

17. जोधपुर -16 लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के बांसवाड़ा जोधपुर क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 15  उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के  गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने 115677 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के गजेंद्र सिंह शेखावत को 730056 वोट तथा कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा को 614379 वोट मिले ।

18. करौली – धौलपुर -10  लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के  करौली – धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के  इंदु देवी और कांग्रेस के भजनलाल जाटव  के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें कांग्रेस के भजनलाल जाटव ने 98945 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के इंदु देवी को 431066 वोट तथा कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 530011 वोट मिले ।

19.  कोटा -24  लोकसभा क्षेत्र

  • Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के कोटा लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 15  उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के ओम बिरला और कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल  के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के ओम बिरला ने 41974 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के ओम बिरला को 750496 वोट तथा कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल  को 708522 वोट मिले ।

20.  नागौर -14  लोकसभा क्षेत्र

  • राजस्थान के नागौर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 9  उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के ज्योति मिर्धा और राष्ट्रीय लोक पार्टी के हनुमान बेनीवाल के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें राष्ट्रीय लोक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने 42225 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के ज्योति मिर्धा  को 554730 वोट तथा राष्ट्रीय लोक पार्टी के हनुमान बेनीवाल को 596955 वोट मिले ।

21. पाली -15  लोकसभा क्षेत्र

  •  Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के पाली लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 13  उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पीपी चौधरी और कांग्रेस के संगीता बेनीवाल  के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पीपी चौधरी ने 245351 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के पीपी चौधरी को 757389 वोट तथा कांग्रेस के  संगीता बेनीवाल  को 512038 वोट मिले ।

22. राजसमंद – 22 लोकसभा क्षेत्र

  • राजस्थान के  राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के महिमा कुमारी मेवाड और कांग्रेस  दामोदर गुर्जर  के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के  महिमा कुमारी मेवाड ने 392223 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के  महिमा कुमारी मेवाड को 781203 वोट तथा कांग्रेस के दामोदर गुर्जर  को 388980 वोट मिले ।

23. सीकर- 05 लोकसभा क्षेत्र

  •  Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान के सीकर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सुमेधानंद सरस्वती और सीपीआई  के अमराराम के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें सीपीआई के अमराराम ने 72896 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के सुमेधानंद सरस्वती को 586404 वोट तथा सीपीआई के अमराराम चौधरी को 659300 वोट मिले ।

24.  टोक – सवाई माधोपुर – 12 लोकसभा क्षेत्र

  • राजस्थान के टोक – सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल  11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया और कांग्रेस के  हरिश्चंद्र मीणा के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें कांग्रेस के हरिश्चंद्र मीणा  ने 64949 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया को 558814 वोट तथा कांग्रेस के हरिश्चंद्र मीणा को 623763 वोट मिले ।

25.  उदयपुर -19 लोकसभा क्षेत्र

  •  राजस्थान के उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से कुल  08  उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मन्नालाल रावत और कांग्रेस के ताराचंद मीणा के बीच सीधा मुकाबला था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मन्नालाल रावत ने 261608 से जीत हासिल की। वही वोटो की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के मन्नालाल रावत को 738286 वोट तथा कांग्रेस के ताराचंद मीणा को 476678 वोट मिले ।

निष्कर्ष(Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024)

इस पोस्ट के माध्यम से हम हम आपको राजस्थान लोकसभा की 25 सीटों के परिणाम की जानकारी देना चाहते हैं । और ऐसी ही अच्छी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें ।

FAQ

Q . लोकसभा चुनाव 2024 में  भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में कितनी  सीट जीती ?

A . 14

Q . लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने राजस्थान में कुल कितनी  सीट जीती ?

A . 08

Leave a comment

Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down? 10 Surprising Facts About Fruit and Vegetable Supplements That Will Amaze You