Neeraj Chopra Net Worth,Biography,Wife,Father,Mother। नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

Neeraj Chopra Net Worth : भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक – 2020  में भारत को जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जिताकर अपना और अपने देश का नाम रोशन किया और पूरी दुनिया में उनका नाम छा गया ,नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत से मेडल जीते हैं तो आईए जानते हैं Neeraj Chopra Net Worth के बारे में……

Neeraj Chopra Biography And Family (नीरज चोपड़ा बेसिक जीवन परिचय)

विशेषता जानकारी
पूरा नाम नीरज चोपड़ा
निक नाम नीरज , गोल्डन ब्वॉय
जन्म 24 दिसंबर 1997
उम्र 26
जन्म स्थान पानीपत, हरियाणा
फादर सतीश कुमार चोपड़ा
मदर सरोज देवी
ब्रदर्स दो भाई
सिस्टर दो बहने
हाईट 182 cm
प्रोफेशन जैवलिन थ्रो एथलीट
विवाह स्थिति अविवाहित
पत्नी NA
पसंदीदा फुटबॉलर  रोनाल्डो
पसंदीदा क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह
जर्सी नंबर 8758
नागरिक भारतीय
पसंदीदा अभिनेता रणदीप हुड्डा
पसंदीदा अभिनेत्री दिशा पाटनी
कोच उवे होन
नौकरी भारतीय सेना
पद सूबेदार
विश्व रैंकिंग 01
धर्म हिंदू
जाति जाट
नेट वर्थ लगभग 5 मिलियन

Read More :- pardeep narwal net worth

Neeraj Chopra National And International carrier (नीरज चोपड़ा का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करियर)

  • Neeraj Chopra Net Worth : नीरज चोपड़ा ने 11 साल की उम्र से जैवलिन थ्रो का गेम स्टार्ट किया था और कठिन मेहनत करके अपना नाम पूरी दुनिया में बनाया है ।
  • नीरज चोपड़ा ने लखनऊ में 2012 में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मी वाला फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल किया ।
  • नीरज चोपड़ा ने साल 2013 में आयोजित हुए नेशनल यूथ चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया औरआईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी पोजिशन बनाई  ।
  • नीरज चोपड़ा ने साल 2015 में आयोजित हुई इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर का  भाला फेंक कर ऐज  ग्रुप रिकॉर्ड अपने नाम किया  ।
  • साल 2016 में आयोजित हुए जूनियर विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 86.48 मीटर का भाला फ़ेंक  कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया और गोल्ड मेडल जीता ।
  • नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में आयोजित हुए दक्षिण एशियाई खेलों में पहले राउंड में ही 82.23 मी का जैवलिन फेंककर गोल्ड मेडल जीता ।
  • नीरज चोपड़ा ने साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेल में 86.47 मीटर भाला फेंक कर एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
  • नीरज चोपड़ा ने 2018 में आयोजित हुए जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मी का जैवलिन थ्रो करके भारत के नाम गोल्ड मैडल किया ।
  • नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले इंडियन जैवलिन थ्रोअर हैं।इसके अलावा एक ही साल में एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके पहले साल 1958 में मिल्खा सिंह द्वारा यह रिकॉर्ड बनाया गया था।
  • नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीत कर भारत को ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट खिलाड़ी बने ।
  • साल 2022 जून में नीरज चोपडा ने फिनलैंड में 86.69 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड मेडल।
  • चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है.
  • नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट थे नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के एथलीट नदीम के साथ कड़ी टक्कर में उनको हरा दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया नदीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा ।

Read More :- pawan sehrawat net worth

Neeraj Chopra Best Throw (नीरज चोपड़ा बेस्ट थ्रू) 

  • Neeraj Chopra Net Worth :नीरज चोपड़ा ने अपने करियर का बेस्ट स्टॉकहोल्म डायमंड लीग 2022 में  89.94 मी का फेंका ।

Neeraj Chopra Net Worth (नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ)

Neeraj Chopra Net Worth:- भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाले एथलीट में शामिल है नीरज चोपड़ा ने वर्तमान में जेएसडब्ल्यू भारत स्पोटर्स और स्पोर्ट्स ड्रिंक की फेमस कंपनी   गोटोरेड  के ब्रांड एंबेसडर है इसके अलावा नीरज चोपड़ा बहुत से टीवी ऐड भी करते हैं नीरज चोपड़ा की कुल नेटवर्क 5 मिलियन डॉलर के आसपास है नीरज चोपड़ा सालाना 4 करोड रुपए टीवी एड से कमाते हैं ।

Neeraj Chopra Car Collaction(नीरज चोपड़ा के कार ओर बाइक कलेक्शन)

कार कलेक्शन

  • Neeraj Chopra Net Worth :-  नीरज चोपड़ा पास स्पोर्ट्स कार फोर्ड मस्टैंग है जिसकी कीमत 93 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ के बीच में है. ।
  • इसके अलावा उन्होंने लग्जरी SUV रेंज रोवर स्पोर्ट खरीदी है जिसकी कीमत 1.98 से लेकर 2.22 करोड़ रुपये के बीच है.

बाइक कलेक्शन :-

  • Neeraj Chopra Net Worth -नीरज चोपड़ा के पास हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर है जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये है.और उनके पास बाइक है
Neeraj Chopra Net Worth
Neeraj Chopra Net Worth

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंकिंग (World Ranking)

  • Neeraj Chopra Net Worth : नीरज चोपड़ा की वर्तमान विश्व रैंकिंग जैवलिन थ्रो की कैटेगरी में नंबर वन पर हैं और वह कई मेडल भारत को जीत चुके हैं ।

Neeraj Chopra Records ,Medals And Awards (नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड, मेडल ओर अवार्डस)

Medals And Awards

  • 2012   – राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
  • 2013   – राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप सिल्वर मेडल
  • 2016   – तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड
  • 2016   – एशियाई जूनियर चैंपियनशिप सिल्वर मेडल
  • 2017   – एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
  • 2018   – एशियाई खेल चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
  • 2018   – अर्जुन अवार्ड

Read More :- aslam inamdar net worth

 Records

  • Neeraj Chopra Net Worth : नीरज चोपड़ा ने इंडिया को पहली बार ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं इससे पहले भारत के लिए जैवलिन थ्रो में किसी ने भी गोल्ड मेडल लिया है मेडल नहीं जीता ।
  • नीरज चोपड़ा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने बने हैं पहली बार सन 2008 में अभिनव बिंद्रा ने निशानेबाजी में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था ।
  • नीरज चोपड़ा भारत को ओलंपिक खेलों में 13 साल बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी बने ।
  • ओलंपिक खेलों  में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत को स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले  एथलीट नीरज चोपड़ा बने ।
  • नीरज चोपड़ा ने जून 2022 को फिंडलैंड मैं चल रहे कुआर्टोन गेम में 86.69 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता।
  • नीरज चोपड़ा ने जुलाई 2022 को अमेरिका के यूजीन में चल रहे चैंपियनशिप में 88.13 मीटर भाला फेककर सिल्वर मेडल जीता।
  • डायमंड लीग में मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय बने हैं ।

टोक्यो ओलंपिक 2020 जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को दी गई ईनामी राशि 

  • Neeraj Chopra Net Worth : हरियाणा राज्य में रहने वाले नीरज को हरियाणा की सरकार ने 6 करोड़ रूपये नकद ईनाम सरकारी नौकरी एवं आधी कीमत पर जमीन देने का फैसला किया है. ।
  • देश के लिए गोल्ड मैडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को पंजाब सरकार ने 2 करोड़ रोये नगद राशि देने का ऐलान किया है. ।
  • इसके अलावा पंजाब सरकार ने यह भी एलान किया है कि ओलंपिक पदक विजेता खिलाडियों के नाम पर पंजाब के विभिन्न स्कूलों एवं सडकों का नाम रखा जायेगा. ।
  • नीरज को गोरखपुर नगर निगम की ओर से 1 लाख रूपये का ईनाम दिया जायेगा. और साथ ही भारत लौटने पर उनका भव्य स्वागत भी किया जायेगा. ।
  • इसके साथ ही BCCI ने भी यह घोषणा की है कि वे भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रूपये का नगद ईनाम वितरित करेंगे. ।
  • आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइज़ी के मालिक ने भी नीरज को 1 करोड़ रूपये का ईनाम देने का फैसला किया है. ।
  • इंडिगो कंपनी ने नीरज चोपड़ा को 1 साल के लिए अनलिमिटेड फ्री ट्रेवल देने की भी घोषणा की है. ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Neeraj Chopra Net Worth  बताना चाहते हैं और उनके जीवन परिचय के बारे में  बताना चाहते हैं नीरज चोपड़ा की नेटवर्क 5 मिलियन डॉलर है और सालाना 4 करोड़ से ज्यादा रुपए कमाते हैं ।

FAQ

Q. Neeraj Chopra की उम्र कितनी है

ANS.  26

Q. क्या Neeraj Chopra की शादी हो गई?

ANS. NO

Q.Neeraj Chopra के फादर का क्या नाम है

ANS. सतीश कुमार चोपड़ा

Q. Neeraj Chopra के कोच का क्या नाम है

ANS. हुए होन

Q. Neeraj Chopra पत्नी का क्या नाम है

ANS. NA

Q .Neeraj Chopra नेटवर्थ कितनी है  ?

A . 5 मिलियन डॉलर

Q . नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो  कितना है  ?

A . 89.94 मी

Thanks for reading 🙏 Neeraj Chopra  Net Worth

Follow – @jhalkobharat.com

Chhaava Movie 2024 A Must See for Film Lovers Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down?