C T Ravi Net Worth, Biography,Wife, Age,Mother ,Father, 2024  |  सी टी रवी का जीवन परिचय 

C T Ravi Net Worth :- भारतीय जनता पार्टी के नेता सी टी रवी  जो कर्नाटक बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और बी एस  यादिरप्पा की  सरकार में केबिनेट मंत्री रह चुके है इसके साथ सी टी रवी कर्नाटक  क्षेत्र की चिकमगलूर विधानसभा क्षेत्र  से चार बार विधायक भी रह चुके हैं  तो आइये जानते है C T Ravi Net Worth के बारे में ……..

C T Ravi Biography In Hindi (सी टी रवी का बेसिक जीवन परिचय )

प्रकार विवरण
पूरा नाम चिक्क्मगरवल्ली थिम्मे गौड़ा रवी
निक नाम सी टी रवी
जन्म दिनांक 18 जुलाई 1967
उम्र 57
जन्म स्थान चिकमगलूर , कर्नाटक
हाइट NA
प्रोफेशन राजनेता
पार्टी भाजपा
मदर NA
फादर थिम्मेगौड़ा
वैवाहिक स्थिति वैवाहिक
वाइफ पल्लवी
चिल्ड्रंस दो बेटे
धर्म हिंदू
जाति NA
शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएट
नागरिकता भारतीय
मोबाइल नंबर 8262238435
नेट वर्थ 3.1 करोड़

 

Read More :- Annamalai Kuppusamy Net Worth

C T Ravi Wife And Family (  सी टी रवी वाइफ एंड फैमिली )

  • C T Ravi Net Worth :  सी टी रवी की बात करें तो इनका जन्म  18 जुलाई 1967 को  कर्नाटक के चिकमगलूर  में  हुआ और 12 मार्च 2024 तक उनकी उम्र 57 साल है इनके पिताजी का नाम थिम्मेगौड़ा  और इनकी माताजी का नाम की कोई जानकारी  उपलब्ध नहीं है ।
  •  सी टी रवी की पत्नी की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम पल्लवी है जो एक हाउसवाइफ है और साथ में समाज सेवक भी है  सी टी रवी के बच्चों की बात करें तो इनके दो बेटे हैं ।
C T Ravi Net Worth
C T Ravi Net Worth

C T Ravi  Net Worth ( सी टी रवी नेट वर्थ ) 

  • C T Ravi Net Worth  :सी टी रवी की नेटवर्थ की बात करें तो पिछले चुनाव के नामांकन के दौरान घोषित नेट वर्थ  3.1 करोड रुपए है ।
Net Worth (नेट वर्थ) ASSETS (संपत्ति) Liabilities (ऋण)
3.1 करोड़ रु 6.43 करोड़ रु 3.33 करोड़ रु

C T Ravi Education Qualifications (  सी टी रवी एजुकेशन  क्वालिफिकेशन )

  • C T Ravi Net Worth:  सी टी रवी  के एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो इन्होंने कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी मैसूर से 2010 में ग्रेजुएशन तथा इसी यूनिवर्सिटी से 2012 में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की ।
  • सी टी रवी ने अपने स्कूल की पढ़ाई कर्नाटक के चिकमगलूर से ही की थी ।

C T Ravi Car Collection ( सी टी रवी कार  कलेक्शन ) 

  • C T Ravi Net Worth: सी टी रवी के कर कलेक्शन की बात करें तो इनके पास एक फॉर्च्यूनर तथा एक स्कॉर्पियो गाड़ी है और 2019 एक्सीडेंट के दौरान उनके पास इस फॉर्च्यूनरगाड़ी ही थी ।

C T Ravi Politics Carrier  ( सी टी रवी राजनीतिक कैरियर )

  • C T Ravi Net Worth : सी टी रवी  के राजनीतिक कैरियर की बात करें तो यह भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक में राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं तथा सी टी रवी हमेशा अपने विवादित बयानों से चर्चाओं में रहते हैं  तो उनका पॉलिटिक्स कैरियर इस प्रकार है। ……
  • सी टी रवी  मैं अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत बीजेपी कर्नाटक युवा मोर्चा( पार्टी यूथ  विंग) के अध्यक्ष की तथा बाद में राजनाथ सिंह के अनुरोध पर इन्हें पार्टी में शामिल किया गया । ।
  • सी टी रवी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 1990 में चिकमंगलूर सीट से  कांग्रेस के प्रत्याशी सी आर सगीर अहमद के खिलाफ लड़ा 982 वोटो से हार गए ।
  • सी टी रवी ने 2004 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चिकमंगलूर सीट सीट से फिर से कांग्रेस प्रत्याशी सगीर अहमद के खिलाफ लड़ा और उन्हें 25000 से ज्यादा वोटो से हराकर पहली बार विधानसभा में पहुंचे ।
  • सी टी रवी  ने जब 2007 में कर्नाटक विधानसभा भंग हुई थी तो फिर से हुए चुनाव में बीजेपी ने चिकमगलूर सीट से उन्हें कैंडिडेट बनाया और यहां से सी टी रवी  एक जोरदार जीत हासिल की ।
  • सी टी रवी  रवि को 2012 में कर्नाटक का उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया ।
  • सी टी रवी ने 2013 में फिर से बीजेपी की टिकट से चिकमगलूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और लगातार तीसरी बार वहां से चुनाव जीता ।
  • सी टी रवी  ने 2018 में फिर से बीजेपी की टिकट से चिकमगलूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और लगातार चौथी बार विधानसभा में चुनाव जीतकर पहुंचे ।
  • सी टी रवी 2019 से 2023 तक कर्नाटक सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मंत्री तथा युवा अधिकारिकता एवं खेल मंत्री और कन्नड़ एवं संस्कृती  मंत्री रहे तथा वे 20 अगस्त 2019 से 4 अक्टूबर 2020 तक के कर्नाटक सरकार में पर्यटन मंत्री भी रहे ।
  • सी टी रवी  को 26 सितंबर 2020 को बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया ।
  • सी टी रवी  2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी H .D Thimmaiah से चुनाव हार गए ।

C T Ravi Interesting Facts And Informations  ( सी टी रवी इंटरेस्टिंग फैक्ट एंड इनफॉरमेशन ) 

C T Ravi Net Worth : सी टी रवी इंटरेस्टिंग फैक्ट एंड इनफॉरमेशन की बात करें तो तुम्हें इस प्रकार हैं…..

  • सी टी रवी ने कर्नाटक ओपन स्टेट यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ।
  • सी टी रवी ने अपना पहला चुनाव सन 1999 में  लड़ा जो भी कांग्रेस के प्रत्याशी से मात्र 982 वोटो से हार गए थे ।
  • सी टी रवी रवि ने कर्नाटक विधानसभा चिकमगलूर से लगातार चार बार विधायक का चुनाव जीता 2004 से 2023 तक ।
  • सी टी रवी को 2012 में पहली बार कर्नाटक सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया ।
  • सी टी रवी लगातार अपने भड़काऊ तथा हिंदुत्व आदि बयानों से लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं ।
  • सी टी रवी ने  2012 में उच्च शिक्षा मंत्री,  2019 में गन्ना विकास एवं चीनी मंत्री, 2020 में युवा अधिकारिकता एवं खेल मंत्री , 2020  में कन्नड़ संस्कृति मंत्री तथा 20 अगस्त 2019 से 4 अक्टूबर 2020 तक कर्नाटक सरकार में पर्यटन मंत्री रहे ।
  • सी टी रवी 26 सितंबर 2020  से 29 जुलाई 2023 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया ।
  • सी टी रवी को 6 अप्रैल 2009 को हसन जिले के सकलेशपुर चुनाव रैली में भड़काऊ भाषण के लिए चुनाव आयोग से नोटिस मिला था ।

C T Ravi  Car Accident ( सी टी रवी कार दुर्घटना ) 

  • C T Ravi Net Worth : सी टी रवी की कार दुर्घटना की बात करें तो 2019 को जिले में अपनी एक फॉर्च्यूनर से यात्रा करते समय सड़क के किनारे खड़ी दो कारों से टकरा गई जिससे दो युवाओं की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए इससे पहले सी टी रवी ने कुछ धमकी भरे बयान दिए थे जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के लिए इन्हें दोषी ठहराया तो बाद  रिपोर्ट से पता चला कि सी टी रवी नशा करके गाड़ी चला रहे थे । पुलिस ने रवि के ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले दर्ज किया तथा सी टी रवी पर स्थानीय लोगों ने  मृतक के परिवारों की भावनाओं का सामान नहीं करने का भी आरोप लगाया तथा सभी ने अस्पताल परिसर के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया ।

C T Ravi  Social Media Accounts ( सी टी रवी के सोशल मीडिया अकाउंट्स ) 

 C T Ravi Net Worth : सी टी रवी थे सोशल मीडिया अकाउंट से बात करें तो वह इस प्रकार हैं…

सोशल मीडिया क्लिक
इंस्टाग्राम क्लिक
फेसबुक क्लिक
ट्विटर क्लिक

 

Read More :- Rahul Kaswan   net worth

 

Conclusion( निष्कर्ष ) :-

हम इस पोस्ट के माध्यम से  कर्नाटक के बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवी के जीवन परिचय और उनके C T Ravi Net Worth के बारे में बताना चाहते हैं अगर अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन कौन कर ले ।

FAQ :-

Q . सी टी रवी के पिताजी का क्या नाम है ?

A . थिम्मे गौड़ा

Q .सी टी रवी की वाइफ का क्या नाम है ?

A . पल्लवी

Q . सी टी रवी की उम्र क्या है ?

A .  57 साल

Q . सी टी रवी को बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव कब बनाया गया ?

A .  26 सितंबर 2020 को

Q . सी टी रवी की नेट वर्थ क्या है ?

A . 3.1 करोड़

Q . सी टी रवी की माता जी का क्या नाम है ?

A .  जानकारी नहीं है

Q . सी टी रवी कहां के रहने वाले हैं ?

A . चिकमगलूर कर्नाटक

Q . सी टी रवी ने पहले विधानसभा चुनाव कितने वोटो से आ रहा था ?

A . 982 वोट

Q . सी टी रवी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव कब लड़ा था ?

A .  1999

Thanks for reading 🙏 C T Ravi Net Worth

Follow – @jhalkobharat.com

Stree 2: Bollywood’s Horror-Comedy Masterpiece Pushpa 2: The Rule – Everything You Need to Know! Singham Again release date and 10 Mind-Blowing Facts Revealed When Will Live Core Servers Restart After Xbox Is Down? 10 Surprising Facts About Fruit and Vegetable Supplements That Will Amaze You