देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप (Tata Group) की कई कंपनियों ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही और पूरे साल का रिजल्ट घोषित कर दिया है

credit:pintrest

टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17,483 करोड़ रुपये रहा और उसने 10 साल में पहली बार प्रॉफिट देने के मामले में टीसीएस (TCS) को पछाड़ दिया।

credit:pintrest

पूरे साल की बात करें तो कंपनी को प्रॉफिट कंसोलिडेटेड बेसिस पर 1222% उछल गया

credit:pintrest

इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी PAT 31,107 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल समान तिमाही में 2,353 करोड़ रुपये रहा था।

credit:pintrest

कंपनी का रेवेन्यू भी फाइनेंशियल ईयर 2024 में 27 परसेंट की तेजी के साथ 4.35 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया जो पिछले साल 3.43 लाख करोड़ रुपये रहा था।

credit:pintrest

ACE Equity के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयरों में 88 फीसदी तेजी आई है। पिछले साल 19 मई को इसकी कीमत 504.75 रुपये थी

credit:pintrest

सका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,065.60 रुपये है जो इसने पांच मार्च को छुआ था। इस शेयर का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 504.75 रुपये है।

credit:pintrest

टाटा पावर के शेयर पर भी आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज बुलिश है. ब्रोकरेज ने टाटा पावर शेयर को 490 रुपये टार्गेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है

credit:pintrest

ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा पावर एक बड़ा रिन्‍यूवेबल एनर्जी प्‍लेटफार्म बना रही है. कंपनी अब तक 10 गीगावाट रिन्‍यूवेबल एसेट, 4 गीगावाट सोलर मैन्‍यूफेक्‍चरिंग कैपिसिटी और एक ईपीसी आर्म और रूफटॉप सोलर डिविजन बना चुकी है

credit:pintrest

Next : मारुति ने लॉन्‍च की New Swift 2024, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत