DESINE

हाई-एंड वेरिएंट होने के नाते, नया 12R पीछे से काफी अट्रैक्टिव नजर आता है. इसमें एक सर्कुलर कैमरा सेटअप के साथ ही चमकदार ग्लास फ़िनिश मिल जाती है. ये स्मज फ्री है और दो कलर ऑप्शन- कूल ब्लू और आयरन ग्रे में उपलब्ध है.

Pic credit oneplus

Display

वनप्लस 12आर जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन एंड्रॉइड में आपको 6.78-इंच 1.5K मिलता है, जिसमें 1,264x2,780 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है।

Pic credit oneplus

processor

इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 16GB LPDDR5x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।

Pic credit oneplus

Camera

वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP सोनी IMX890 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है।

Pic credit oneplus

Battery

बैटरी- बैटरी की बात करें तो इस फोन में 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Pic credit oneplus

Price

OnePlus 12R स्मार्टफोन भारत में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह OnePlus 12 सीरीज का एक किफायती विकल्प है, जो कई शानदार फीचर्स के साथ आता है।

Pic credit oneplus

next : vivo v30e price in india