credit:pinterest
credit:pinterest
credit:pinterest
जिसके चलते नया विवाद खड़ा हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना रनौत ने ऐसा कौन सा बयान दिया था जिसकी वजह से उनके साथ ऐसा हुआ है।
credit:pinterest
करीब 4 साल पहले देश में किसान आंदोलन अपने चरम स्तर पर था पंजाब और हरियाणा के किसान सड़कों पर उतर आए थे। तो कंगना रनौत जैसे फिल्मी सितारों ने इस किसान आंदोलन का बेबुनियाद बताया था।
credit:pinterest
वहीं सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं
महिला कॉन्स्टेबल का बयान
credit:pinterest
कुलविंदर कौर के लाइफ की बात करें तो, उनके 2 बच्चे हैं भाई शेर सिंह किसान लीडर है. वहीं कुल्विंदर के पति भी CISF में हैं. कुल्विंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर, लोधी से आती हैं.