CISF गार्ड ने क्यों मारा नयी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़? जानिए पूरी खबर

credit:pinterest

credit:pinterest

हाल ही में दिल्ली संसद ज्वाइन करने के लिए पहुंचीं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मार दिया

credit:pinterest

जिसके चलते नया विवाद खड़ा हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना रनौत ने ऐसा कौन सा बयान दिया था जिसकी वजह से उनके साथ ऐसा हुआ है।

credit:pinterest

करीब 4 साल पहले देश में किसान आंदोलन अपने चरम स्तर पर था पंजाब और हरियाणा के किसान सड़कों पर उतर आए थे। तो कंगना रनौत जैसे फिल्मी सितारों ने इस किसान आंदोलन का बेबुनियाद बताया था।

credit:pinterest

वहीं सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं

महिला कॉन्स्टेबल का बयान

credit:pinterest

कुलविंदर कौर के लाइफ की बात करें तो, उनके 2 बच्चे हैं भाई शेर सिंह किसान लीडर है. वहीं कुल्विंदर के पति भी CISF में हैं. कुल्विंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर, लोधी से आती हैं.

कौन हे कुलविंदर कौर

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए हमारे व्हाट्सअप चैनल को ज्वाइन करे